आगरालीक्स…(27 January 2022 Agra News) आगरा के इस प्रत्याशी के लिए डांसर सपना चौधरी ने मांगा वोट..वीडियो हुआ वायरल. भाजपाई हुए परेशान…
हरियाणा की मशहूर डांसर #sapnachaudhary सपना चौधरी ने आगरा के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा है. इसके लिए एक वीडियो #videoviral भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डांसर सपना चौधरी #sapnachaudharyagra बहुजन समाज पार्टी #BSP के प्रत्याशी नितिन वर्मा के लिए वोट मांगती हुई लोगों से वोट करने की अपील कर रही हैं. #nitinvermaagra नितिन वर्मा बसपा की टिकट से बाह विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं. वीडियो में सपना चौधरी 10 फरवरी को बाह विधानसभा से बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के लिए वोट करने के लिए कह रही हैं. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इससे सबसे ज्यादा परेशान भाजपाई हैं. कारण ये है कि वर्ष 2019 में सपना चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.
आगरा आईं थीं सपना चौधरी
बता दें कि हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सपना चौधरी आगरा के एक होटल में डांस कर रही थीं. इस वीडियो की पुष्टि भी हो चुकी है. सपना चौधरी ने यहां पर एक शादी समारोह में भाग लिया था. माना जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का ये वीडियो उसी समय शूट किया गया है जो कि अभी वायरल हो रहा है. वीडियो में सपना हरियाणवी लुक में दिखाई दे रही हैं.
- 27 January 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Nitin verma agra
- sapna chaudhary
- Sapna chaudhary Dance in AGra
- Sapna chaudhary in agra
- Sapna chaudhary on BSP candidate agra
- Video: Dancer Sapna Choudhary sought votes for this candidate of Agra...#agranews