आगरालीक्स…(30 January 2022 Agra News) आगरा में चुनावी शोरगुल से ज्यादा घर—घर श्रीवल्ली गाने का क्रेज. बच्चों से लेकर पेरेंट्स तक कर रहे इसके स्टेप ….
लोगों में श्रीवल्ली गाने का क्रेज
आगरा में इस समय चुनावी शोरगुल सुनाई दे रहा है. जहां देखो लोग चुनावी चर्चाओं में लगे हुए हैं लेकिन एक गाना ऐसा आया हुआ है जिसके आगे चुनावी शोरगुल भी हल्का हो गया है. ये गाना है पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली गाना…अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना द्वारा अभिनीत फिल्म पुष्पा का ये गाना इस समय लोगों की जुबान पर छाया हुआ है. घर हो या आफिस, दुकान हो या फिर कॉलोनियां. हर जगह यही गाना सुनाई दे रहा है.
घर—घर लोग कर रहे स्टेप
इस गाने का क्रेज लोगों पर इतना छाया हुआ है कि हर घर में बच्चे से लेकर उनके पेरेंट्स तक इस गाने के डांस स्टेप कर रहे हैं. यही नहीं वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया और व्हाट्सअप स्टेटस पर अपडेट कर रहे हैं. लोगों के अंदर इस गाने की ही नहीं बल्कि मूवी में मौजूद डॉयलॉग और अल्लू अर्जुन का फेमस दाढ़ी पर से हाथ को घुमाने का स्टेप भी छाया हुआ है.