आगरालीक्स ….(Agra News 12th February 2022 )आगरा में कोरोना की तीसरी लहर में उन मरीजों को भर्ती होना पड़ा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। एसएन के कोविड हॉस्पिटल में 48 फीसद ऐसे मरीज भर्ती हुए जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी और जिन पांच मरीजों की मौत हुई उसमें से चार ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी। जबकि एक मरीज ने वैक्सीन की केवल एक डोज लगवाई थी।

आगरा में कोरोना की तीसरी लहर में जनवरी में केस तेजी से बढ़े, एसएन के कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों को भर्ती करना पड़ा। कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 63 मरीज भर्ती हुए। एसएन के कोविड हॉस्पिटल के डॉ. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोविड हॉस्पिटल में भर्ती हुए 63 मरीजों में से 48 फीसद ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई थी, उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा।
वैक्सीन न लगवाने वाले मरीजों की मौत
एसएन में भर्ती हुए 63 मरीजों में से पांच मरीजों की मौत हुई। इन पांच में से चार मरीज ऐसे थे जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई। जबकि एक मरीज ऐसा था जिसने वैक्सीन की एक ही डोज लगवाई थी। इन पांचों की मौत हो गई। वहीं, जिन मरीजों ने वैक्सीन लगवा ली थी वे ठीक होकर घर चले गए। उनके लंग में इन्फेक्शन नहीं पहुंचा।