Wednesday , 22 January 2025
Home आगरा School’s open in Agra, Suggestion by pediatricians #agranews
आगराटॉप न्यूज़पॉलिटिक्सबिगलीक्स

School’s open in Agra, Suggestion by pediatricians #agranews

आगरालीक्स….(Agra News 14t February 2022).. आगरा में आज से सभी बच्चों के स्कूल खुल गए, अभिभावक परेशान हैं, बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी है, आगरा के बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों को स्कूल भेजने में कोई समस्या नहीं है। बच्चों को पांच साल तक बीसीजी सहित अन्य वैक्सीन लगाई जाती है। इससे भी बच्चों को सुरक्षा कवच मिल रहा है।


आगरा में आज 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल गए हैं। कई मिशनरी और कान्वेंट स्कूलों में अभिभावकों से कह दिया गया है कि उन्हें अपने बच्चे स्कूल भेजने हैं। मगर, अभिभावक तैयार नहीं है, वे नहीं चाहते हैं कि स्कूल में अभी बच्चों को भेजा जाए। अभिभावक नए सत्र से बच्चों को स्कूल भेजने की मांग कर रहे हैं।
आईएपी, यूपी के संयुक्त सचिव डॉ. अरुण जैन का बच्चों को स्कूल भेजने पर क्या है कहना
इस मामले में आगरालीक्स डॉक्ट कॉम ने इंडियन एकेडमी आफ पिडियाट्रिक, आईएपी यूपी के संयुक्त सचिव, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण जैन का कहना है कि पांच साल तक बच्चों को बीसीजी सहित अन्य वैक्सीन लगाई जाती हैं। इससे बच्चों में बीमारियों से लड़ने के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है। यही कारण है कि कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में बच्चे कम संक्रमित हुए। बच्चे संक्रमित भी हुए तो कोई लक्षण नही आए। इसलिए बच्चों को स्कूल भेजने में कोई समस्या नहीं है।
घर पर भी बच्चे हो रहे बीमारी
डॉ. अरुण जैन का कहना है कि कोरोना के चलते दो साल से बच्चे घरों में कैद हैं। इससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास रुक गया है। घंटों मोबाइल पर लगे रहते हैं इससे बच्चों के व्यवहार में बदलाव आ रहा है। एकाग्रता कम हो रही है, इसके लिए जरूरी है कि बच्चों को स्कूल भेजा जाए।


ये सावधानी रखें
बच्चों को अच्छा नाश्ता देकर ही घर से स्कूूल भेजें
दो साल से अधिक के बच्चों के मास्क लगा सकते हैं
सैनिटाइजर का इस्तेमाल कराएं
हो सके तो खुद ही बच्चों को स्कूल छोड़कर आएं
लंच ब्रेक में स्कूल में खना शेयर न करने दें
थर्मल स्क्रीनिंग जरूर की जाए, जिससे स्कूल में बुखार वाले बच्चों को आने से रोका जा सके
पानी की बोतल घर से लेकर जा
एं

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : UP Day celebration from 24th to 26th January 2025#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर...

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

बिगलीक्स

Agra News : Agra’s Health worker found dead in room after cyber criminal threat#Agra

आगरालीक्स…Agra News : . आगरा के रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी ने साइबर...

बिगलीक्स

Agra News: Youth Aware for road safety in Agra#Agra

आगरालीक्स…. आगरा में युवा सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक होंगे तो हादसे...