आगरालीक्स…आगरा में कल से महंगा मिलेगा अमूल दूध. कंपनी ने दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए दाम. ग्राहकों को मिला महंगाई का झटका….
महंगाई नहीं रुकने वाली
कोरोना महामारी के बाद लोगों को महंगाई का लगातार सामना करना पड़ रहा है. खाने के तेल के दामों में रिकॉर्डतोड़ हुई वृद्धि के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं लेकिन ये परेशानी अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. लोगों को अभी और भी महंगाई का सामना करना पड़ेगा. कल यानी एक मार्च से ही अमूल का दूध आगरा में दो रुपये प्रति लीटर के हिसाब से महंगा मिलेगा. इस महंगाई का पूरा असर आम जनता पर ही पड़ेगा. बता दें कि आगरा में अमूल दूध के सप्लायर काफी हैं और आगरा में अमूल दूध की अच्छी डिमांड है. ऐसे में कल यानी सुबह से ही लोगों को इस महंगाई का सामना करना पड़ेगा.

60 रुपये का मिलेगा अमूल गोल्ड
अमूल कंपनी अपने सभी ब्रांड्स में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर रही है. एक मार्च से अमूल के सभी मिल्क प्रोडक्ट जैसे अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी-स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ोतरी होगी. यानी अब अमूल गोल्ड जो कि 58 रुपये प्रति लीटर मिलता था वह अब 60 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. कंपनी ने दूध के दामों में एक साल के अंदर दूसरी बार बढ़ोतरी की है. इससे पहले एक जुलाई 2021 में भी कंपनी के दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाए थे.