आगरालीक्स… यूपी बोर्ड की वर्ष 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 मार्च से शुरू होगी। आगरा के 180 केंद्रों पर परीक्षा होगी। नकल कराने वालों पर रासुका लगाने की तैयारी की गई है।
नकलविहीन परीक्षा को कड़े इंतजाम
बोर्ड की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेगी। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए इस बार सभी केंद्रों पर स्पेशल टास्क फोर्स और पुलिस का कड़ा पहरा होगा। परीक्षा में संगठित रूप से नकल कराने वालों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई होगी। इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी निगाह होगी।
मुख्य सचिव ने दिए हैं कड़े निर्देश
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने यूपी बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए कड़े निर्देश दिये हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी होगी। मुख्य सचिव ने सभी मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, डीएम, एसएसपी व एसपी को बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए विस्तृत निर्देश दिये।
आगरा में बोर्ड परीक्षा कराने को 180 केंद्र बनाए गए हैं, जहां कड़े सुरक्षा प्रबंध के साथ सीसी कैमरे, पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।