आगरालीक्स…अच्छी खबर..ताज महोत्सव तीन दिन के लिए बढ़ाया गया. टिकट के पैसे भी हो गए बहुत कम…पढ़िए पूरी खबर
जिन लोगों ने अभी तक ताज महोत्सव नहीं देखा है या देखने की इच्छा है उन लोगों के लिए अच्छी खबर है. शिल्पग्राम पर लगने वाला ताज महोत्सव अब तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पर्यटकों के लिए यह फैसला लिया गया है. 20 मार्च से शुरू हुआ ताज महोत्सव 29 मार्च को समाप्त हो गया. कमिश्नर अमित गुप्ता ने इसके समापन की घोषणा तो कर दी लेकिन डिमांड पर अब महोत्सव को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है.

टिकट के पैसे भी हुए कम
आगरा में ताज महोत्सव देखने जा रहे हैं तो इसके लिए अब आपको टिकट के पैसे भी बहुत कम देने होंगे. 50 रुपये वाला टिकट अब तीन दिन तक 20 रुपये का कर दिया गया है.
आज रात को बॉलीवुड नाइट
ताज महोत्सव में आज रात को बालीवुड नाइट है और इसमें ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ फेम बी पराक अपने गानों से ताज महोत्सव की रात को सुरमयी करेंगे. सिंगर को सुनने के लिए आज रात को दर्शकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है.