आगरालीक्स…आगरा में माहौल खराब करने का प्रयास. गुड़ की मंडी/सिंधी बाजार के कुछ दुकानदारों से खरीददारी नहीं करने की अपील.
आगरा के गुड़ की मंडी स्थित इमली वाली मस्जिद पर सड़क पर नमाज करने के विरोध में कुछ लोगों की ओर से माहौल् बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. आरोप है कि एक व्हाट्सअप ग्रुप पर आडिया व मैसेज डाला गया है जिसमें गुड़ की मंडी के कुछ दुकानदारों से खरीददारी नहीं करने की अपील की गई है. अखिल भार हिंदू महासभा ने इस मामले में एसपी सिटी विकास कुमार को ज्ञापन देकर आडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये है मामला
आगरा के गुड़ की मंडी में इमली वाली मस्जिद है. रमजान के पांचवे रोजे तक यहां सड़क पर कई वर्षों से नमाज होती आ रही है. यहां के सलीम व सैयद इरफान का कहना है कि सालों से नमाज हो रही है. स्थानीय दुकानदार अपनी मर्जी से दुकानें बंद कर देते हैं. अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी संजय जाट ने सड़क पर नमाज को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया था. सोमवार को संगठन के लोग वहां पहुंने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी जुट गए थे जिसके बाद यहां सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने दी गई थी.
माहौल बिगाड़ने का प्रयास
लेकिन बुधवार को कुछ व्हाट्स ग्रुप पर कुछ मैसेज और आडियो वायरल हुए जिसमें ईद पर सिंधी बाजार के कुछ चिन्हित दुकानदारों से खरीददारी नहीं करने की अपील की गई है. यह मैसेज वायरल हो गए हैं. इसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा ने एसपी सिटी को ज्ञापन दिया है और कार्रवाई की मांग की है. एसपी सिटी ने कार्रवाई की बात कही है.