आगरालीक्स…द आगरा ताज कार रैली को जीतो और दो लाख का इनाम पाओ. टाइम, स्पीड और डिस्टेंस का मिलेगा रोमांच. रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे कर सकते हैं संपर्क. खबर में देखें नियम और रैली से संबंधित पूरी जानकारी
आगरा में एक बार फिर ताज कार रैली होने जा रही है. कोविड के कारण पिछले दो साल से इस रैली का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. लेकिन अब एक बार फिर से आगरा में ताज कार रैली रोमांच बढ़ाने के लिए आपके लिए तैयार है. टाइम, स्पीड और डिस्टेंस फार्मेट में होने वाली इस रैली में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी स्टार्ट हो गए हैं. 29 अप्रैल से 1 मई तक कार रैली होगी. इस कार रैली में जीतने वाले के लिए एक्सपर्ट कैटेगरी में दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है.
कई मुश्किल टास्क
ताज कार रैली में भाग लेने वालों को कई मुश्किल टास्क का सामना करना पड़ेगा और ये सभी टास्क उन्हें नियमों के अनुरूप ही पूरे करने होंगे. अगर एक भी नियम टूटता है तो इसमें पैनल्टी भी लगाई जाएगी. एप द्वारा पूरी रैली को मॉनिटर भी किया जाएगा. ऐसे में ये रैली रोमांच से भरपूर तो होगी साथ ही इसमें आपका खुद का एक्सपीरियंस भी दिखाई देगा.
टीएसडी रैली नियम
आपको रोड बुक पर दी गई एवरेज स्पीड के आधार पर सभी स्थानों पर समय पर पहुंचना होगा.
हर सेकेंड लेट होने पर आपको एक सेकेंड की पैनल्टी लगाई जाएगी.
हर सेकंड के लिए जल्दी पर आपको दो सेकंड का जुर्माना लगाया जाएगा.
ऐप द्वारा स्वचालित रूप से ओवर स्पीडिंग की निगरानी की जाएगी और जुर्माना लगाया जाएगा.
आगरा कार रैली के लिए पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस टाइमिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा
रैली में भाग लेने वालों को निम्नलिखित वर्गों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है.
विशेषज्ञ ड्राइवर
नौसिखिए ड्राइवर
नौसिखिया चालक आगरा
सभी महिलाएं या युगल टीम नौसिखिया
29 अप्रैल से 1 मई को होगी रैली
आगरा जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश पर्यटन एव मोटर स्पोर्ट क्लब आगरा के संयुक्त तत्वावधान में ‘द आगरा ताज कार रैली’ 29 अप्रैल से एक मई को आयोजित की जा रही है. आगरा मोटर स्पोर्टस क्लब के हरविजय सिंह वाहया ने बताया कि आगरा में इस कार रैली को छठवीं बार आयोजित किया जा रहा है और इस बार स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों का काफी रुझान देखने को मिला है. 28 मार्च से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं और सुपर सेवर आफर केवल 10 अप्रैल तक या पहली 15 एंट्री तक ही वैलिड है.
टीएसडी फॉर्मेट में होगी रैली
उन्होंने बताया कि रैली टीएसडी यानी टाइम, स्पीड और डिस्टेंस फार्मेट में होगी. प्रतिभागियों को करीब 350 से 400 किमी. गाड़ी चलानी होगी. पार्टिसिपेंट्स को तीन कैटेगरी में बांटा गया है जैसे लेडीज टीम, मिक्स्ड कपल्स, प्रोफेशलन्स, अमेच्योर. उन्होंने बताया कि हर कैटेगरी में अलग—अलग विजेता होंगे. हैंडीकेप्ट ड्राइवर्स के लिए भी एक स्पेशल कैटेगरी बनाई गई है.
गोपनीय होगा पूरा रूट
क्लब के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि इस कार रैली का जो रूट होता है वह गोपनीय है और प्रतिभागियों को उसी दिन एक किताब के रूप में दिया जाता है. यह रूट एक एक्सपर्ट से बनवाया जा रहा है और वह आगरा से 70—80 किलोमीटर की दूरी तक रह सकता है. इस प्रकार रैली में भाग लेने के लिए कोई विशेष प्रकार की कार की आवश्यकता नहीं होती है और गाड़ी भी बहुत तेज नहीं चलानी होती है. गाड़ी कच्चे व पक्के रास्तों पर चलानी होती है.
रजिस्ट्रेशन के लिए यहां करें संपर्क
सचिव प्रशांत जैन ने बताया कि इस बार इलैक्ट्रोनिक ट्रेकिंग व टाइमिंग का उपयोग इस रैली में किया जाएगा. रैली के लिए रजिस्ट्रेशन www.mscagra.com पर कराया जा सकता है. किसी को भी रजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी करने के लिए 9897229999 पर संपर्क किया जा सकता है.