आगरालीक्स….आगरा में इस बार गर्मी ने लोगों के साथ पशु पक्षियों को भी बेहाल कर दिया है. दिन का तापमान फिर से रिकॉर्ड स्तर की ओर…पढ़िए आज का तापमान
आगरा में गर्मी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मार्च के बाद अप्रैल में भी गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो रखा है. यही नहीं गर्मी के कारण पशु पक्षियों को भी परेशान देखा जा सकता है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक तो पहुंच चुका है. दो दिन कुछ तापमान कम हुआ लेकिन आज फिर से तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/04/in-house-add.jpg)
हीट वेव्स का अलर्ट पहले ही
मौसम विभाग पहले ही हीट वेव्स का अलर्ट जारी कर चुका है. दोपहर के समय तो ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग बरस रही हो. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से अधिकतम तापमान 45 डिग्री के करीब तक पहुंच सकता है और न्यूनतम तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. शहर का न्यूनतम तापमान आने वाले दिनों में 26 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.