आगरालीक्स…आगरा के ताजमहल में 22 कमरे हैं. इनके राज बंद हैं. हाईकोर्ट में इन कमरों को खोलने की याचिका दाखिल होने पर ताज पर मिठाई बांटने पहुंचे हिंदूवादी. भगवा पहन पर्यटक बनकर घुसने का किया प्रयास…
आगरा के ताजमहल में 22 कमरे हैं, इनमें कई राज हैं। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर कमरों को खोलने की मांग की गई है, तर्क दिया है कि कमरों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख हैं। भाजपा के अयोध्या के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है। इसमें मांग की गई है कि ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाया जाए, इसके लिए भारतीय पुरातत्व सवेक्षण एएसआई एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाए, एएसआई बंद कमरों को खुलवाकर कमेटी से जांच कराए।
ये उठाए गए सवाल, हिंदू देवी देवताओं के होने का दावा
अयोध्या में भाजपा के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने तर्क दिया है कि 1600 ईसवीं में आए तमाम यात्रियों ने यात्रा वर्णन में मानसिंह के महल का जिक्र किया है। ताजमहल 1653 में बना था, इस तरह के कई और तर्क दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ताजमहल के बंद कमरों की जांच की जानी चाहिए, इन कमरों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हो सकती हैं।
तहखाने में हैं 22 कमरे
ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे तहखाना है, यह बंद रहता है। इसमें 22 कमरे हैं, इन कमरों के लिए जाने वाले रास्ते बंद हैं, इसे लेकर कई तर्क दिए जाते हैं।
मिठाई बांटने पहुंचे हिंदूवादी
इधर ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका दाखिल होने पर हिंदूवादी नेताओं में उत्साह है. आज सुबह वह ताजमहल पर मिठाई बांटने पहुंच गए. यही नहीं भगवा पहनकर और पर्यटकर बनकर वह ताजमहल में प्रवेश करने लगे लेकिन शक होने पर पुलिस नेउन्हें रोक लिया. बैरियर पर पुलिस ने उन्हें रोककर उनके टिफिन चेक किए तो हिंदूवादियों ने पुलिस को ही मिठाई बांटना शुरू कर दिया. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मिठाई लेकर उन्हें स्मारक में प्रवेश नहीं करने दिया.