Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: Hinduists distributed sweets after the petition was filed regarding the Taj Mahal…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Hinduists distributed sweets after the petition was filed regarding the Taj Mahal…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के ताजमहल में 22 कमरे हैं. इनके राज बंद हैं. हाईकोर्ट में इन कमरों को खोलने की याचिका दाखिल होने पर ताज पर मिठाई बांटने पहुंचे हिंदूवादी. भगवा पहन पर्यटक बनकर घुसने का किया प्रयास…

आगरा के ताजमहल में 22 कमरे हैं, इनमें कई राज हैं। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर कर कमरों को खोलने की मांग की गई है, तर्क दिया है कि कमरों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख हैं। भाजपा के अयोध्या के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की है। इसमें मांग की गई है कि ताजमहल के बंद 22 कमरों को खुलवाया जाए, इसके लिए भारतीय पुरातत्व सवेक्षण एएसआई एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाए, एएसआई बंद कमरों को खुलवाकर कमेटी से जांच कराए।

ये उठाए गए सवाल, हिंदू देवी देवताओं के होने का दावा
अयोध्या में भाजपा के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने तर्क दिया है कि 1600 ईसवीं में आए तमाम यात्रियों ने यात्रा वर्णन में ​मानसिंह के महल का जिक्र किया है। ताजमहल 1653 में बना था, इस तरह के कई और तर्क दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि ताजमहल के बंद कमरों की जांच की जानी चाहिए, इन कमरों में हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां हो सकती हैं।

तहखाने में हैं 22 कमरे
ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे तहखाना है, यह बंद रहता है। इसमें 22 कमरे हैं, इन कमरों के लिए जाने वाले रास्ते बंद हैं, इसे लेकर कई तर्क दिए जाते हैं।

मिठाई बांटने पहुंचे हिंदूवादी
इधर ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की याचिका दाखिल होने पर हिंदूवादी नेताओं में उत्साह है. आज सुबह वह ताजमहल पर मिठाई बांटने पहुंच गए. यही नहीं भगवा पहनकर और पर्यटकर बनकर वह ताजमहल में प्रवेश करने लगे लेकिन शक होने पर पुलिस नेउन्हें रोक लिया. बैरियर पर पुलिस ने उन्हें रोककर उनके टिफिन चेक किए तो हिंदूवादियों ने पुलिस को ही मिठाई बांटना शुरू कर दिया. लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने मिठाई लेकर उन्हें स्मारक में प्रवेश नहीं करने दिया.

Related Articles

बिगलीक्स

TCS Manager Manav Sharma Death Case Update: Family problem start after Manav know about Wife I Phone gifted by her friend#agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर की सुसाइड मामले में पत्नी...

बिगलीक्स

Agra News : National Chamber election today, 1477 candidate cast vote#Agra

आगरालीक्स..Agra News : .. आगरा में नेशनल चैंबर के चुनाव आज, अध्यक्ष...

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

बिगलीक्स

Agra News : Balloon shoulder Arthroplasty for shoulder cuff repair#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : झटका लगा और कंधे की मांसपेशी टूट गई,...

error: Content is protected !!