आगरालीक्स…आगरा एक बार फिर सुर्खियों में. इस बार ताजमहल को लेकर पूरे विश्व की निगाह है. दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार एलन मस्क ने भी ताजमहल को लेकर ट्विट किया है. ताजमहल को लेकर ये बोले मस्क…
ताजमहल के बंद दरवाजों को लेकर दायर की गई है याचिका
ताजमहल के 22 बंद कमरों को लेकर डा. रजनीश द्वारा हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें ताजमहल के 22 बंद दरवाजों को खोलने की मांग की गई है, जिससे इस रहस्य से पर्दा हट सके कि ताजमहल है क्या और तहखानों में क्या छिपा है। इस पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन अधिवक्ताओँ की हड़ताल के चलते सुनवाई टल गई है।
वास्तव में दुनिया का अजूबा है ताजमहलः एलन
इस बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी ताजमहल यात्रा को याद करते हुए कहा कि ये वाकई में अजूबा है। हिस्ट्री डिपाइनंड नाम के एक अकाउंट से किए गए एक ट्विट के जवाब में एलन मस्क ने लिखा- यह बेहद खूबसूरत है। मैं 2007 में यहां गया और ताजमहल देखा., ये वास्तव में दुनिया का अजूबा है।
एलन के दादा-दादी भी देख चुके हैं ताजमहल
इस ट्वीट पर उऩकी मां मय मस्क ने एलन के दादा-दादी की वर्ष 1954 में ताजमहल यात्रा की तस्वीरें शेयर करते हुए एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने लिखा है 1954 में तुम्हारे दादा-दादी दक्षिण अफ्रीका से आस्ट्रेलिया जाते समय ताजमहल देखने गए थे। वे एक इंजन वाले प्रोपेलर विमान में रेडियो या जीपीएस के बिना इस यात्रा को करने वाले मात्र एक कपल थे, उनकी जिंदगी का उद्देश्य था- सावधानी के साथ खतरनाक तरीके से जियो।
राजा की मंडी स्टेशन को लेकर भी सुर्खियों में था आगरा
उल्लेखनीय है कि आगरा अभी हाल ही में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से चामुंडा मंदिर को हटाने को लेकर देशभर में सुर्खियों में आ गया था। शासन-प्रशासन, मंदिर प्रबंधतंत्र और रेलवे की बातचीत के बाद मामला थम गया है।