आगरालीक्स…आगरा में ज्ञानवापी मामले में बोले केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार नकवी—न किसी को डरने की जरूरत और न डराने की. हम वो पार्टी हैं जो पत्थर को भी मोम कर दे..
आगरा के शिल्पग्राम में आज से हुनर हाट शुरू हो गया है. गुरुवार को इसका आधिकारिक उद्घाटन किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार नकवी आगरा आ चुके हैं. बुधवार को उन्होंने हुनर हाट का निरीक्षण किया और इस दौरान पत्रकारों के सवालों के भी जवाब दिए. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार नकवी ने वाराणसी के ज्ञानवापी मंदिर को लेकर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि न तो किसी को डरने की जरूरत है और न ही किसी को डराने की. कुछ लोग भय पैदा करके अपनी राजनीति चलाने में लगे हुए हैं और अब ये उनका पेशा बन गया है. कोर्ट अपनार काम कर रहा है. उन्होंने विपक्ष पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम तो उनसे यही कहेंगे कि नफरत करने वालों के सीने में भी प्यार भर दो. हम वो पार्टी है जो कि पत्थर को भी मोम कर दे.

अतिक्रमण के खिलाफ है बुलडोजर
केंद्रीय मंत्री ने ज्ञानवापी मुद्दे पर सिर्फ इतना कहा कि इस मामले में कोर्ट अपना काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहा बुलडोजर अतिक्रमण के खिलाफ है न कि किसी व्यक्ति् या समाज के लिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अतिक्रमण उधर हो रहा है, इधर बुलडोजर बदनाम हो रहा है.