आगरालीक्स…. आगरा में नकली तेल का कारोबार करने वालों की चार करोड़ की संपित्त की जब्त, नकली तेल से अर्जित की संपत्ति पर कार्रवाई, पुलिस ने दो कारोबारियों की की संपत्ति की जब्त। #gansterpropertyseize# #agrapoliceaction# #todayagranews#

आगरा में नकली तेल का अवैध कारोबार चल रहा है। इस मामले में आगरा के थाना छत्ता निवासी हकीमान गली निवासी गैंगस्टर शाकिर और सनी के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हुए हैं। नकली तेल के अवैध कारोबार से शातिरों ने संपत्ति जुटा ली, पुलिस ने नकली तेल के अवैध कारोबार से जुटाई संपित्त का ब्योरा तैयार किया।
चार करोड़ की संपित्त जब्त
एसपी सिटी विकास कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। गैंगस्टर शाकिर और सनी की धारा 14 A के तहत कार्रवाई करते हुए चार करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली। पुलिस ने दोनों गैंगस्टर के मकान के साथ कार, बाइक और स्कूटर जब्त कर लिए।