(इंटरनेट फोटो)
आगरा के बाह के बड़ा गांव निवासी हरनाथ शर्मा, मिथलेश शर्मा के पुत्र अंकित शर्मा लंबी कूद में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 5 से 21 अगस्त तक रियो समर ओलंपिक होने जा रहे हैं। इसके लिए क्ववालीफाइंग राउंड चल रहे हैं। पुरुष वर्ग में लंबी कूद के लिए कजाकिस्तान में रविवार को क्वालीफाइंड राउंड हुआ। इसमें आगरा के बाह निवासी अंकित शर्मा ने रिकॉर्ड 8. 17 मीटर की छलांग लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वे ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। अंकित क इस उपलब्धि से गांव में जश्न मनाया जा रहा है। यह आगरा के एक छोटे से गांव के लिए बडी उपलब्धि है और उन्हें अंकित से उम्मीद है कि वह ओलंपिक में पदक जीत कर भारत का नाम रोशन करेगा।
जीत चुके हैं कांस और रजत पदक
चीन के बोहान शहर में आयोजित एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 7.76 मीटर की छलांग लगा कर चौथे स्थान पर रहे थे। वहीं एशियन ग्रांड प्रिक्स 2015 के ट्रायल में 7.99 मीटर की छलांग लगाई थी। अंकित शर्मा ने पैथमथानी में 7.80 मीटर लंबी छलांग लगा कर रजत पदक जीता है। जबकि 7.87 मीटर की छलांग के साथ चीनी खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक और 7.73 मीटर लंबी छलांग लगा ईरानी खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है। अंकित शर्मा ने इससे पहले 22 जून को बैंकाक में 7.78 मीटर की छलांग लगा कर सिल्वर मेडल जीता था।
Leave a comment