आगरालीक्स …आगरा में चौकी प्रभारी पर युवक ने हमला बोल दिया, उनकी वर्दी फाड दी। इस घटना से खलबली मच गई, आरोपी युवक को पुलिस ने पकड लिया और मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोहिया नगर बल्केश्वर निवासी श्याम और गोलू के बीच रविवार को किसी बात पर झगड़ा हो गया। उनमें जमकर मारपीट हुई। जानकारी पर बल्केश्वर चौकी प्रभारी पहुंच गए। वह दोनों को पकड़कर चौकी पर ले आए। उनके खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। इससे भड़के श्याम ने राकेश यादव को पकड़ लिया। उन्हें लात-घूंसे मारे। उनकी वर्दी को भी फाड़ दिया। उस वक्त चौकी पर मौजूद दो सिपाहियों ने श्याम को किसी तरह से पकड़ा। श्याम के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, बताया गया है कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। उसका मनोचिकित्सक से इलाज भी चल रहा है।
चर्च रोड के शोरूम से चार लाख का सामान चोरी
चर्च रोड स्थित कपड़ा शोरूम में शनिवार रात चोरों ने सेंध लगा दी। चोर तकरीबन चार लाख का सामान ले गए। शोरूम में दस सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन रात में सभी बंद थे।
शाहगंज निवासी कमल पंजवानी का चर्च रोड पर दो मंजिला शोरूम है। भूतल पर साड़ियां, प्रथम तल पर सूट और जींस रखी थीं। द्वितीय तल पर टेलर रूम है। शनिवार रात को चोर दूसरी मंजिल की बालकनी पर आए। इसके बाद टेलर रूम के पास बने बाथरूम का एग्जास्ट फैन तोड़ दिया। यहीं से अंदर प्रवेश किया। चोर तकरीबन एक लाख की साड़ियां, 80 हजार के लहंगे, एक लाख की जींस, 50 हजार के सूट और 20 हजार रुपये सहित चार लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए। सुबह 11 बजे कमल आए तो इसकी जानकारी हो सकी। फील्ड यूनिट की टीम ने जांच की। कमल ने बताया कि शोरूम के बगल में निर्माणाधीन बिल्डिंग से चोरों ने शोरूम में प्रवेश किया।
Leave a comment