आगरालीक्स…आगरा में पांच मिनट की बारिश और पूरे दिन की उमस. कुछ ऐसा ही है मौसम का हाल. तापमान एक बार फिर से 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचा. जानें मौसम का अपडेट
आगरा में पांच मिनट की बारिश से पूरे दिन उमस हो जाती है और इसके कारण लोगों का बुरा हाल है. उमस के कारण पसीना रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिन में धूप भी निकल रही है जिसके कारण तापमान भी लगातार बढ़ रहा है. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान फेल हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है और बुधवार को यह 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर से आगरा का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है.
बारिश की पूरी संभावना
तापमान बढ़ने के साथ ही आगरा में मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह बारिश की संभावना भी जताई हे. मौसम विभाग के अनुसार बादल छाएंगे और एक दो स्पैल हर दिन बारिश होगी. आने वाले सात दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा.