(इंटरनेट फोटो )
आगरा के डौकी स्थित गांव समोगर निवासी वीरेंद्र यादव की चार साल पहले जलेसर निवासी ममता 22 साल से शादी हुई थी। ममता के एक बेटी है, अब उसके छह महीने का गर्भ था। पिछले कुछ महीनों से ममता की तबीयत बिगड रही थी, ससुरालीजनों को लगा कि उस पर भूत प्रेत आ गए हैं। उन्होंने डॉक्टर से इलाज कराने के बाद तांत्रिकों के बारे में लोगों से पूछना शुरू किया। गांव में ही कुछ महीने पहले एक दंपति पर भूत आ गए थे, इसके लिए तांत्रिक को बुलाया गया था। ममता से भी भूत का साया हटाने के लिए तांत्रिक की मदद ली गई।
यमुना किनारे किया तंत्र, चीखती रही ममता
तांत्रिक ने परिजनों को बताया कि ममता पर कई भूत हैं, ये आसानी से नहीं जा सकते। इसके लिए बडी तंत्र विद्या करनी होगी। तांत्रिक के कहने में ससुरालीजन आ गए, उसने कहा कि तुम दूर खडे हो जाना, भूत जाएगा तो चीखने की आवाज आएंगी। आरोप है कि तांत्रिक ममता को यमुना किनारे ले गया, उसके साथ और भी लोग थे। ममता के शरीर पर रेत रगडने के बाद तांत्रिक ने गर्म चीमटे से पिटाई की। ममता चीखती रही, लेकिन उसे बचाने के लिए परिजन नहीं आए।
कैलाश मंदिर ले जाने के लिए कहा, तांत्रिक हुआ गायब
ममता की तबीयत बिगडने पर तांत्रिक ने कहा कि इसे कैलाश मंदिर ले चलो, परिजन उसे लेकर कैलाश मंदिर पहुंचे। यहां लोगों ने ममता को देखने के बाद कह दिया कि उसकी मौत हो चुकी है। इसे देख तांत्रिक के होश उड गए। तांत्रिक ने कहा कि ममता ठीक हो जाएगी, इसे घर ले जाओ और वह खुद गायब हो गया।
Leave a comment