आगरालीक्स…आगरा व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे. 562 व्यापारियों ने रक्तदान कर दिखाया उत्साह. देखें फोटोज
रक्तदान शिविर में व्यापारियों में भारी उत्साह
आगरा व्यापार मंडल के 50वें वर्ष में प्रवेश करने पर व आजादी के 75वें अमृत महोत्सव में आगरा व्यापार मंडल ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन लोकहितम ब्लड बैंक के सहयोग से किया. यह शिविर आगरा व्यापार मंडल का पहला रक्तदान शिविर है जिसमें व्यापारियों का उत्साह देखने को मिल रहा है. शिविर का उदघाटन विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के पुत्र आलौकिक उपाध्याय, टी एन अग्रवाल, रामलीला कमेटी के राजीव अग्रवाल, राकेश मंगल, लोकहितम ब्लड बैंक से अनिल अग्रवाल, क्षेत्र बजाजा से महामंत्री आदि ने किया.

562 लोगों ने किया रक्तदान
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारी तन, मन, धन से तो समाज सेवा करता है, अब अपने रक्तदान से भी लोगों की सेवा कर रहा है. प्रदेश में आगरा सबसे बड़ा रक्तदान दाता हैं, जहां सबसे बड़ी संख्या में रक्त दान किया जाता है. आज के शिविर में 562 लोगों ने रक्तदान किया. आलौकिक उपाध्याय ने भी कहां कि आगरा व्यापार मंडल वो मंच है जहां कोई भी अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से करा सकता है.
रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों में टीएन अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने मंच व कार्यक्रम का संचालन किया. कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक तरूनसिंह, महामंत्री गागनदास रामानी, महामंत्री संगठन कन्हैया लाल राठौड़, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल, रमनलाल गोयल, जयप्रकाश अग्रवाल, अशोक लालवानी, गोपाल पुरसनानी, सुमित सतिजा, विकी बाबा, मनीष अग्रवाल, गुलशन माकन, ब्रहमदत गोस्वामी, पुनीत कालरा, गोविंदराम नारवानी, अशोक गोकानी, राजेश सिंघल, संजीव अग्रवाल, ताराचंद गोयल, राजीव गुप्ता, रिंकू अग्रवाल, हेमंत भोजवानी, सुनील करमंचदानी, मीडिया प्रभारी भाजपा महानगर अतुल बंसल, मनीष बंसल, रनवीर सिंह राठौड़, राजेश राठौड आदि उपस्थित रहे.