आगरालीक्स…आगरा में फिर से तापमान बढ़ा. बारिश न होने से उमसभरी गर्मी से परेशान लोग. आने वाले दिनों में 40 डिग्री के करीब तक पहुंच सकता है तापमान, बारिश के भी आसार..
आगरा में बारिश के आसार बन रहे थे लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान गलत साबित हो रहा है और बारिश तो दूर अब अच्छी खासी धूप निकल रही है. इसके कारण तापमान भी बढ़ा है. तेज धूप और उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हैं. बारिश का इंतजार लंबा हो रहा है. शनिवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप निकली.

मौसम विभाग के अनुसार शनिावर को शहर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहंी न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में रविवार को बारिश के आसार हैं लेकिन इसके बावजूद तापमान में बढ़ोतरी होगी. आने वाले दिनों में आगरा का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस को क्रॉस कर सकता है.