आगरालीक्स…प्रेम और सुख व वैभव के ग्रह शुक्र 31 अगस्त तक कर्क राशि में रहेंगे. इन राशियों के लिए लाभकारी है उनका यह गोचर
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब कोई ग्रह किसी निश्चित समय के लिए किसी राशि में गोचर करता है तो इसका प्रभाव मानव जीवन पर भी पड़ता है. शुक्र ग्रह को प्रेम, सुख, वैभव, वैवाहिक सुख, सौंदर्य और विलासितापूर्ण जीवन का कारक ग्रह माना गया है. यह ग्रह आमतौर पर लाभकारी ग्रह के रूप में पहचाना जाता है. शुक्र ग्रह ने 7 अगस्त तक कर्क राशि में गोचर किया है और वे यहां पर 31 अगस्त तक रहेंगे- इसके बाद सिंह राशि में गोचर करेंगे. आइए जानते हैं कि शुक्र ग्रह के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होगा. आइए जानते हैं शुक्र के इस गोचर से किन राशियों को लाभ होगा-

मेष: मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर फायदेमंद साबित होगा. करियर को नई उड़ान मिलेगी. कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी. इसके आधार पर आपको प्रमोशन भी मिल सकता है. लेकिन दाम्पत्य जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं.
वृषभ: शुक्र का गोचर वृष राशि वालों के जीवन में भी खुशियां लाएगा. इस राशि के लोगों को नौकरी में प्रमोशन मिलेगा. इससे व्यापार करने वालों को दोगुना लाभ होगा। दांपत्य जीवन में ही खुशियां आने वाली हैं.
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों को शुक्र के राशि परिवर्तन से लाभ मिलेगा क्योंकि इसी राशि से शुक्र कर्क राशि में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में इस राशि में शुभ फल भी आएंगे. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। जो लोग अविवाहित हैं उन्हें शादी का प्रस्ताव मिल सकता है.
कन्या: कन्या राशि के जातकों के जीवन में ढेर सारी खुशियां आने वाली हैं. पति-पत्नी के संबंधों में प्रेम बढ़ेगा. सेहत का थोड़ा ध्यान रखना बहुत जरूरी है। इस राशि के लोगों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
तुला: तुला राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र में उनके काम के लिए सराहना मिलेगी. बड़ों के आशीर्वाद से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी लेकिन पारिवारिक जीवन में कुछ संघर्ष रहेगा. सेहत के प्रति बिल्कुल भी लापरवाह न हों.