आगरालीक्स…आगरा के मेट्रो स्टेशन जामा मस्जिद का नाम बदलकर बाबा साहब के नाम पर रखने की मांग. कलक्ट्रेट तक निकाला पैदल जुलूस. विधायक, मंत्रियों के बहिष्कार की चेतावनी
आगरा मेट्रो के बिजलीघर स्थित प्रस्तावित जामा मस्जिद स्टेशन का नाम बदलने की मांग की गई है. इस स्टेशन का नामा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग को लेकर सोमवार को अनुयायियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने रावली महादेव मंदिर से कलक्ट्रेट तक पैदल जुलूस निकाला और यहां डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें उनहोंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी नहीं सुनी गई तो वह विधायक, मंत्रियों का बहिष्कार करेंगे.
मंच के अध्यक्ष आशीष प्रिंस ने कहा कि मेट्रो स्टेशन का नाम न बदलने पर विधायक और मंत्रियों का बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान राज नारायण, एसबी दिनकर, राकेश राज, बच्चू सिंह, राजेश छत्रपति, सुनील सागर, राज कुमार, शेखर सुमन, कंचन भारती, शारदा देवी, लता कुमारी, विमला देवी, मदन मोहन, ओम प्रकाश, शिवराम आदि मौजूद रहे.