आगरालीक्स…आगरा मंडल होकर जाने वाली इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन चलेगी. जानिए ट्रेन का पूरा शेड्यूल
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी सं. 20957/20958 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताह में 03 दिन) का संचालन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
20957 इंदौर-नई दिल्ली (सप्ताह में 03 दिन – बुधवार, शुक्रवार, रविवार) दिनांक 24.08.2022 से प्रभावी हो जाएगी तो वहीं 20958 नई दिल्ली – इंदौर (सप्ताह में 03 दिन – गुरवार, शनिवार , सोमवार ) दिनांक 25.08.2022 से प्रभावी हो जाएगी.
ये हैं गाड़ी के कोच
एसी प्रथम श्रेणी -1, एसी द्वितीय श्रेणी -02, एसी तृतीय श्रेणी -06, स्लीपर श्रेणी-08, एसएलआर/डी-01, सामान्य श्रेणी-03, एसएलआर -01= कुल 22 एलएचबी कोच

गाड़ी का समय एवं ठहराव –
गाड़ी सं. 20957 इंदौर-नई दिल्ली स्टेशन
गाड़ी सं. 20958 नई दिल्ली – इंदौर,
20957 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन शाम 4 बजकर 45 मिनट पर इंदौर से रवाना होगी जो कि बामनगर, रतलाम, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर होते हुई रात दो बजकर 38 मिनट पर मथुरा पहुंचेगी. यहां पर दो मिनट स्टॉपेज के बाद यह गाड़ी सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर नई दिल्ली पहुंच जाएगी.
20958 ट्रेन दिल्ली से शाम सात बजकर 15 मिनट से चलेगी जो कि रात 8 बजकर 58 मिनट पर मथुरा पहुंचेगी और यहां से भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, बाम नगर होते हुए इंदौर सुबह छह बजकर 45 मिनट पर पहुंच जाएगी.