आगरालीक्स…ताजमहल में नहीं मिली लड्डू गोपाल को एंट्री. सीआईएसएफ के जवानों ने लौटाया. लड्डू गोपाल को लेकर जयपुर से आया पर्यटक हुआ मायूस….
जयपुर से एक पर्यटक को लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल में एंट्री नहीं मिली है. ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटक को सीआईएसएफ के जवानों ने लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल में प्रवेश नहीं करने दिया जिसके बाद मायूस पर्यटक लड्डू गोपाल को एक दूसरी दूकार पर रखने के बाद ताजमहल देखने के लिए पहुंचा. बता दे कि एएसआई द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार ताजमहल में धार्मिक वस्तुएं अंदर नहीं ले जाई सकती हैं.
जयपुर से आया था पर्यटक
जयपुर के रहने वाले गोपाल सोमवार को ताजमहल देखने के लिए पहुंचे. इससे पहले वह मथुरा वृंदावन भी गए थे जहां से उनके पास लड्डू गोपाल थे. जब वह ताजमहल के पश्चिमी गेट पर सुरक्षा जांच के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने लड्डू गोपाल के साथ ताजमहल में एंट्री देने से मना कर दिया. उन्हें लड्डू गोपाल को बाहर रखकर आने के लिए कहा. इसके बाद गोत्म बाहर आए और एक दुकान पर लड्डू गोपाल को रखने के बाद स्मारक देखने के लिए गए. इस मामले में हिन्दूवादी संगठन के एक पदाधिकारी ने रोष जताया है