आगरालीक्स …आगरा में 5 वीं के छात्र की इलाज के दौराना हॉस्पिटल में मौत, हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, छह घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। परिजनों ने कंपाउंडर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है।
आगरा के बालूगंज, नई बस्ती निवासी कैलाश का 13 साल का बेटा सौरभ कक्षा पांच में पढ़ता था। उसे बुखार आने के साथ उल्टी हो रही थी, रविवार शाम को सौरभ को प्रतापपुरा स्थित डॉ. बीएस चौहान के चौहान चिल्ड्रेन वेलफेयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। परिजनों का आरोप है कि इलाज से सौरभ की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।
कंपाउंडर ने इंजेक्श लगाया, कुछ देर बाद ही मौत
परिजनों का आरोप है कि सोमवार सुबह 10.30 बजे कैलाश अपने घर आ गए, वे सौरभ की तबीयत को लेकर दूसरे डॉक्टर से परामर्श लेना चाह रहे थे। उनकी पत्नी हॉस्पिटल में थी। आरोप है कि कंपाउंडर आया, उसने सौरभ को इंजेक्शन लगाया और कुछ देर बाद ही मौत हो गई। मौत होने के बाद शव बाहर निकाल दिया। सौरभ की मौत की सूचना पर नई बस्ती से बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पर पहुंच गए।
हॉस्पिटल में तोड़फोड़, छह घंटे बाद उठा शव
आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया, आरोप है कि लोगों ने हॉस्पिटल के शीशे भी तोड़ दिए। कार के शीशे भी लोगों ने तोड़ दिए, बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने पर पुलिस फोर्स भी पहुंच गया। पुलिस ने समझा बुझाकर शांत करया, छह घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। सीओ सदर अर्चना सिंह का मीडिया से कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।