आगरालीक्स…Breaking.. आगरा के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, चीख पुकार के बीच 3 लोगों को बाहर निकाला, धुआं भरने से चार की हालत गंभीर, एसएसपी सहित पुलिस अधिकारी पहुंचे।
आगरा के जगनेर रोड पर आर मधुराज हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल दो मंजिला बिल्डिंग में संचालित है, भूतल और पहली मंजिल पर हॉस्पिटल है, जबकि दूसरी मंजिल पर हॉस्पिटल संचालक का परिवार रहता है। हॉस्पिटल में तीन मरीज भर्ती थे।
सुबह लगी आग, सो रहे थे मरीज और तीमारदार
बुधवार सुबह हॉस्पिटल में आग लग गई, देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती चली गई। आग लगने से मरीज और तीमारदार जान बचाने के लिए चीखने चिल्लाने लगे। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग आ गए लेकिन तब तक आग बेकाबे हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने मरीजों को बाहर निकाला
आग बेकाबू होने पर स्थानीय लोग पहुंच गए उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन आग की लपटें तेज होने लगी। युवाओं ने हौसला दिखाया और हॉस्पिटल के अंदर गए। स्ट्रेचर से मरीजों को लेकर बाहर आए।
धुआं फैलने से बिगड़ी तबीयत
आग की लपटें कम हुई लेकिन धुआं हॉस्पिटल में फैल गया, इससे मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। स्थानीय लोगों ने तीन मरीजों को बाहर निकाल लिया। इन्हें दूसरे हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे।
पुलिस अधिकारी भी पहुंचे
हॉस्पिटल में आग की सूचना पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी सहित पुलिस अधिकारी पहुंच गए। हॉस्पिटल संचालक गोपीचंद दूसरी मंजिल पर परिवार सहित रहते थे, पुलिस अधिकारी हॉस्पिटल संचालक से पूछताछ कर रहे हैं।
आगरा के हॉस्पिटल, होटल, अपार्टमेंट सहित 18 बिल्डिंग अतिसंवेदनशील, आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं, सील लगाने की संस्तुति
इन्हें किया जाना है सील
हॉस्पिटल -सिनर्जी प्लस, लोटस हॉस्पिटल, क्रष्णा हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, प्रभा ट्रॉमा सेंटर, जीवन ज्योति हॉस्पिटल
होटल– होटल सीपी, होटल डीलक्स इन, होटल अवेक्सिया प्रीमियर, होटल वैष्णवी हेरिटेज इन, होटल जोधा द ग्रेट होटल एएस रॉयल, होटल ताज इन
अपार्टमेंट -सूरजधाम अपार्टमेंट, ओमश्री सिल्वर वैली अपार्टमेंट
फैक्ट्री ग्रीन पार्क शूज प्राइवेट लिमिटेड
ये किए जा चुके हैं सील
होटल द हॉस्टलर, अमर लोक कॉलोनी, पाक टोला और ताजनगरी फेज वन स्थित होटल रीगा