आगरालीक्स… त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट। सोना 51 हजार से नीचे तो चांदी 58 हजार से नीचे। जानिये क्या हैं आज के रेट।
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट

सर्राफा बाजार में दोनों मूल्यवान धातुओँ की कीमतों में गिरावट का रुख रहा। 999 प्रतिशत शुद्धता का दस ग्राम सोना 349 रुपये सस्ता होकर, 50,568 रुपये पर आ गया, जबकि 999 प्रतिशत खुद्धता की एक किलो चांदी पर 1,068 रुपये कमी दर्ज की गई और बाजार में 57,881 रुपये की मिल रही थी।
वायदा बाजार की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज
वायदा बाजार में मंगलवार दोपहर दोनों मूल्यवान धातुओं में थोड़ी तेजी रही। सोना 50,866 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 58,391 रुपये प्रतिकिलो पर चल रही थी।
ज्वैलरी के 11 अक्टूबर के रेट
फाइन गोल्ड 999 5077 रुपये प्रति ग्राम।
22 कैरेट 4955 रुपये प्रति ग्राम।
20 कैरेट 4519 रुपये प्रति ग्राम।
18 कैरेट 4112 रुपये प्रति ग्राम।
14 कैरेट 3275 रुपये प्रति ग्राम।
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत जीएसटी चार्ज अतिरिक्त देना होगा।