आगरालीक्स ..सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों की गुंडागर्दी के खिलाफ छात्राओं ने मोर्चा खोल दिया है। तीन हजार छात्राओं ने सीएम अखिलेश यादव को पत्र लिखकर सपा छात्र सभा के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
डीएस कॉलेज, अलीगढ की छात्राओं का कहना है कि 1 सितंबर को सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष मुंतजिम किदवई, जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी एवं छात्र नेता जियाउर्रहमान दर्जनों बाहरी युवकों के साथ अचानक क्लास में पहुंचे और जमकर गुंडागर्दी की। छात्राओं के साथ छेड़खानी भी की। बेंच और दरवाजे पर पैर से ठोकर मार रहे थे। इससे भयभीत शिक्षिका एवं छात्राएं क्लास रूम से बाहर भाग गईं। वे लोग क्लास रूम में सीटी भी बजा रहे थे। उन लोगों ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर से लिखित में की।
कॉलेज प्रशासन ने तीनों छात्र नेताओं को निलंबित कर दिया, इसके बाद भी वे कॉलेज में घूम रहे हैं। इन नेताओं के खिलाफ शिकायत करने वाली छात्राओं पर कभी भी हमला हो सकता है।
छात्राओं ने बताया कि तीन हजार से अधिक छात्राओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सपा छात्र नेताओं की गुंडागर्दी से बचाने की गुहार लगाई है। एक तरफ मुख्यमंत्री नारी सुरक्षा की बात करते हैं, दूसरी तरफ उनकी पार्टी के नेता छात्राओं के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ करते हैं।
उनकी पार्टी के बड़े नेता भी अराजक तत्वों को संरक्षण दे रहे हैं। छात्राओं ने कहा कि वे दूसरे कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थाओं की छात्राओं से संपर्क कर रही हैं। दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द ही आंदोलन करेंगी।
हालांकि बुधवार को डीएस कॉलेज प्रशासन ने अभद्रता एवं कॉलेज में अराजक स्थिति पैदा करने के आरोपी तीन छात्र नेताओं जियारउर्रहमान, मुंतजिम किदवई एवं रंजीत चौधरी को निलंबित कर दिया है। लेकिन छात्राएं मुख्यमंत्री से कठोर कार्रवाई की मांग कर रही हैं।
छात्राओं ने किया प्रदर्शन
गुरुवार को ले. नाहर सिंह इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया और आरोपी छात्र नेताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। छात्रा प्रियंका सिंह ने कहा कि यदि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह कॉलेज जाना छोड़ देंगी और सैकड़ों छात्राओं के साथ जिला मुख्यालय को घेरकर बैठने को बाध्य होंगी। प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में रानी शर्मा, कविता, प्रीति यादव, संजना, गनिका, हिमांशी, शर्मिला, दीप्ति, नेहा, ममता, कृति वार्ष्णेय, महिमा चौधरी, मनीषा सिंह, रितु शर्मा, सीमा कुमारी, नेहा कुमारी, ऋचा, वंशिका शर्मा आदि शामिल थीं। छात्राओं ने मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भी लिखकर भी न्याय की गुहार लगाई है।
Leave a comment