आगरालीक्स …आगरा में आप दोस्त और फैमिली संग नाइट पार्टी करना चाहते हैं, डांस के साथ मस्ती, बैडमिंटन और जिम में पसीना बहाना चाहते हैं, यह सब स्क्रीमर्स नाइट क्लब, स्पोर्ट्सबज मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में उपलब्ध है।

स्पोर्ट्सबज मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, रतनपुरा विजय नगर कॉलोनी में शनिवार को नाइट क्लब स्क्रीमर्स की लांचिंग हुई। यह आगरा का 3500 वर्गफीट में बना सबसे बड़ा नाइट क्लब है, यहां सर्द रात में म्यूजिक, डांस और मस्ती करने के साथ ही युवा पूल साइड पार्टी भी कर सकेंगे। म्यूजिक सिस्टम से लेकर लाईट सिस्टम भी बेहतरीन है। (Screamer’s Night Club Agra )
टाप आफ टाउन में पसंदीदा डिश
फूड लवर्स के लिए कैफेटेरिया भी है, टाप आफ द टाउन में अपनी पसंद की डिश और लजीज व्यंजन का आनंद ले सकेंगे। ओपन एयर व फैमिली लाउंज भी विकसित किया गया है।
सबसे बड़ी जिम के साथ बैडमिंटन कोर्ट (Sportbuzz)
स्पोर्ट्सबज मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सबसे बड़ी 5000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक जिम है, इसके साथ ही छह बैडमिंटन कोर्ट, स्कैटिंग रिंग, स्क्वायश कोर्ट, बिलियर्ड, टेबल टेनिस, स्वीमिंग पूल, प्लाटिस जिम और जुम्बा भी है।
पार्टी करने के लिए परफेक्ट प्लेस
स्पोर्ट्सबज मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स दोस्तों, फैमिली के साथ पार्टी करने, बर्थ डे पार्टी और पर्सनल पार्टी के लिए सबसे परफेक्ट प्लेस है।