ODI series from tomorrow: It will be challenging for India to beat Bangladesh at home, Umran Malik in place of Shami
नईदिल्लीलीक्स… भारत-बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज रविवार से शुरू होगी। बांग्लादेश को उसके घर में हराना होगा चुनौतीपूर्ण।
घरेलू पिचों पर शेर हो जाते हैं बांग्लादेशी
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच मीरपुर के स्टेडियम में होगा। बांग्लादेश की टीम अपनी घरेलू पिचों पर हमेशा दूसरी टीमों को टक्कर देती नजर आई हैं।
सात साल बाद जा रही है भारत की टीम
भारत की टीम सात साल बाद बांग्लादेश का रोहित की कप्तानी में दौरा कर रही है। ऐसे में छुट्टी से वापस आए वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ भारत की टीम जीत से शुरूआत करना चाहेगा।
शमी की जगह उमरान मलिक पर भरोसा
भारत की टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद रफ्तार के नये सौदागर उमरान मलिक को शामिल किया गया है।