आगरालीक्स…आगरा की प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी हुई कार का एक सप्ताह बाद भी कोई पता नहीं. एसपी सिटी से मिले व्यापारी….जानिए क्या दिया आश्वासन
आगरा के कमला नगर स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में एक सप्ताह पहले हुई कार चोरी में कार्रवाई न होने से कार मालिक निराश है और आज वह व्यापारियों के साथ थाना हरीपर्वत स्थित एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे और यहां घटना की जानकारी एसपी सिटी को दी और कोई कार्रवाई न होने से अवगत कराया. कार मालिक ने ये भी बताया कि थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कार की लोकेशन को भरतपुर बताया लेकिन कार मालिक ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बताया था कि कार की लोकेशन भरतपुर में मिल गई है लेकिन अभी मैनपुरी चुनाव होने के कारण पूरा स्टाफ नहीं है. एसपी सिटी ने कार्रवाई जल्द से जल्द करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया है.
बता दें कि आगरा की प्रोफेसर कॉलोनी में डबल त्रिशूल आटा मिल के संचालक पियूष गर्ग व आशीष गर्ग रहते हैं। वे अपने घर के बाहर इनोवा क्रिस्टा कार खड़ी कर देते हैं। 28 नवंबर को भी उन्होंने घर के बाहर ही कार खड़ी की, अगले दिन उनके घर के बाहर से कार गायब थी. आस पास में देखा लेकिन कार कहीं दिखाई नहीं दी.
सीसीटीवी में चोर कैद, 10 मिनट में हुई चोरी
कार के न मिलने पर सीसीटीवी चेक किए, सीसीटीवी में गुरुवार सुबह चार बजे इनोवा क्रिस्टा कार चोरी करते हुए बदमाश दिखाई दिए. 10 मिनट में बदमाश कार का लॉक खोलने के बाद उसे चला कर ले गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवंबर में ही प्रोफेसर कॉलोनी से एक दर्जन से अधिक कार, दोपहिया और तीन पहिचा वाहनों की चोरी हो चुकी है. देर रात और सुबह के समय चोर वाहनों की चोरी करते हैं, उस समय लोग गहरी नींद में होते हैं.