Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: 70th session of Neurological Society of India from 07 to 11 December in Agra…#agranews
आगराबिगलीक्सहेल्थ

Agra News: 70th session of Neurological Society of India from 07 to 11 December in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में न्यूरोसर्जन्स का महाकुंभ. आम हो चुकीं ब्रेन स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज, पैरालाइसिस की बीमारियों के बारे में सीधे लोगों से करेंगे बात. रोबोटिक सर्जरी पर भी होगी चर्चा, जानें पूरा कार्यक्रम

  • देश-दुनिया के 1000 से अधिक न्यूरोसर्जन्स आगरा में जुटेंगे, 435 शोधपत्र पढे़ जाएंगे
  • 07 दिसंबर को न्यूरोलाॅजिकल सोयाइटी आॅफ आगरा जन जागरण गोष्ठी भी करेगी

70वां अधिवेशन 07 से 11 दिसंबर तक चलेगा
ताजनगरी में न्यूरोसर्जन्स का महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। इसमें देश-दुनिया के 1000 से अधिक न्यूरोसर्जन्स भाग लेंगे। 435 से अधिक शोधपत्र पढ़े जाएंगे। इससे पूर्व न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आफ इंडिया के अंतर्गत न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आफ आगरा के तत्वावधान में स्ट्रोक/मस्तिष्क आघात/पक्षाघात/लकवा विषय पर एक जन जागरण गोष्ठी होगी, जिसमें शहर के आम नागरिक भाग लेंगे। देश के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और आयोजन अध्यक्ष डाॅ. आरसी मिश्रा और आयोजन सचिव डाॅ. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आफ इंडिया का 70वां अधिवेशन एनएसआईकाॅन-2022 आगरा के जेपी होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में 07 से 11 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगा। अधिवेशन में देश-विदेश और सार्क देशों के प्रख्यात न्यूरोसर्जन्स और न्यूरोफिजीशियन भागीदारी कर रहे हैं।

जापान न्यूरोसर्जिकल सोसाइटी हमारी अतिथि सोसायटी है, जिसके सहयोग से एनएसआईकाॅन-2022 एक बहुत विस्तृत और संरचित वैज्ञानिक कार्यक्रम की आयोजित कर रहा है। अतिथि सोसाइटी में डाॅ. अक्यो मोरिता के नेतृत्व वाले छह वरिष्ठ जापानी विशेषज्ञों के दल के साथ ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान एक पुल और अवसर की तरह है। इसके अतिरिक्त वार्षिक अधिवेशन में अमेरिकन एसोसिएशन आफ न्यूरोलाॅजिकल सर्जन्स के सचिव डाॅ. अनिल नंदा (भारतीय मूल) आरजे गिंडे व्याख्यान के लिए चुने गए हैं। डाॅ. बी रामा मूर्ति ओरेशन के लिए ब्रेन ट्यूमर के विश्वविख्यात फ्रांसीसी न्यूरोसर्जन डाॅ. ह्यूजिस ड्युफाओ का चयन हुआ है। न्यूरोलाॅजिकल सोसाइटी आॅफ अमेरिका के अध्यक्ष डाॅ. इलाड इजरेल लिवि का ब्रेन हैमरेज पर अध्यक्षीय व्याख्यान प्रस्तावित है।

एनएसआईकाॅन-2022 ऐसे तो 07 दिसंबर को ही सीमित संख्या में कार्यशालाओं के साथ अधिवेशन शुरू हो जाएगा लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन 08 दिसंबर की सांय 06 बजे होगा। चार दिनों तक चलने वाले अधिवेशन का समापन 11 दिसंबर की दोपहर 11 बजे होगा। समापन के अवसर पर न्यूरोलाॅजिकल सोसायटी आॅफ इंडिया के अध्यक्ष डाॅ. वरिंदर पाल सिंह जो मेदांता मेडिसिटी गुड़गांव में डिपार्टमेंट आॅफ न्यूरोसर्जरी के डायरेक्टर भी हैं उपस्थित रहेंगे और अपना दायित्व आगामी अध्यक्ष जबलपुर के डाॅ. वाईआर यादव को सौंपेगे। डाॅ. आरसी मिश्रा और डाॅ. अरविंद अग्रवाल के साथ ही इस अवसर पर डाॅ. मृदुल शर्मा, डाॅ. आलोक अग्रवाल, डाॅ. संजय गुप्ता, डाॅ. गौरव धाकरे, डाॅ. मयंक बंसल, डाॅ. नीरज बसंतानी, डाॅ. मयंक अग्रवाल, डाॅ. विजयवीर मौजूद थे।

आम नागरिक जन जागरण गोष्ठी में भाग लें: डाॅ. अरविंद कुमार अग्रवाल
आयोजन सचिव डाॅ. अरविंद कुमार अग्रवाल ने बताया कि 07 दिसंबर को न्यूरोलाॅजिकल सोसायटी आफ आगरा के तत्वावधान में फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल के सभागार में सांय 4.30 से 6.00 बजे तक स्ट्रोक जिसे मस्तिष्क आघात/पक्षाघात/लकवा भी कहा जाता है, विषयक जन जागरण गोष्ठी रखी गई है। चूंकि यह गोष्ठी जन जागरूकता से संबंधित है इसलिए इसमें गणमान्य जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। विशेषज्ञ चिकित्सक नागरिकों को मस्तिष्क आघात के बचाव और उपचार संबंधी उपयुक्त जानकारी और प्रश्न पूछने का अवसर प्रदान करेंगे।

अतीत से भविष्य तक उत्कृष्टता की यात्रा: डाॅ. आरसी मिश्रा
आयोजन अध्यक्ष डाॅ. आरसी मिश्रा ने बताया कि कोविड महामारी पिछले दो वर्षों में इस वार्षिक अधिवेशन को भौतिक रूप से रद्द करने का कारण बनी। यह अधिवेशन हमें न केवल हमारे शैक्षणिक हितों, विचारों और नवाचारों को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करता है बल्कि हमें एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने, पुराने मित्रों के साथ संबंधों को पुनर्जीवित करने और नए संबंध बनाने का अवसर भी प्रदान करता है। एनएसआईसीओएन-2022 की थीम इस बार अतीत से भविष्य तक उत्कृष्टता की यात्रा रखी गई है। यह बड़े पैमाने पर मानव जाति के लिए कल्याण के लिए तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में और अधिक शोधन एवं ज्ञान के आदान-प्रदान करने के लिए प्रयासों और मानव उत्कृष्टता का जीवंत प्रमाण है।

Related Articles

बिगलीक्स

DPL , Agra News : Doctors Masters win by 67 runs, Dr. Gaurav Sharma scores 175 runs on 65 ball#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा डॉक्टर्स प्रीमियर लीग में रविवार को चैंपियंस...

बिगलीक्स

TCS Manager Manav Sharma Death Case Update: Family problem start after Manav know about Wife I Phone gifted by her friend#agra

आगरालीक्स…Agra News : आगरा में टीसीएस मैनेजर की सुसाइड मामले में पत्नी...

बिगलीक्स

Agra News : National Chamber election today, 1477 candidate cast vote#Agra

आगरालीक्स..Agra News : .. आगरा में नेशनल चैंबर के चुनाव आज, अध्यक्ष...

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!