Agra News: DM inspected Civil Enclave Airforce Boundary wall under construction…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में एयरपोर्ट की फिर सुगबुगाहट. डीएम ने निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव एयरफोर्स बाउंड्रीवाल का किया निरीक्षण…राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सिविल एन्क्लेव एयरफोर्स बाउण्ड्रीवाल का स्थलीय निरीक्षण किया, वहां चल रहे निर्माण कार्य सामग्री की गुणवत्ता को देखा और शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराकर हस्तनान्तरित करने हेतु निर्देशित किया. मौके पर उपस्थित निदेशक, एयरफोर्स ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य में आ रही विद्युत लाइन की बाधा को निस्तारित कराने का अनुरोध किया, जिस पर डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि उक्त समस्या को शीघ्र ही निस्तारित कराया जाये. तत्पश्चात् जिलाधिकारी महोदय ने राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह के निरीक्षण को पहुंचे तथा धनाभाव के कारण अपूर्ण राजकीय बाल गृह शिशु भवन को पूर्ण कराने हेतु शासन स्तर पर रूके हुए बजट को जारी कराने के लिये पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए तथा परिसर में जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने पर ग्रामीण अभियंत्रण के अधिकारी को कड़ाई से सुचारू जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह के प्रभारी ने विवरण देते हुए बताया कि किशोर गृह में कुल 179 किशोर हैं, जिलाधिकारी महोदय ने किशोर गृह में निवासित बच्चों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा खान-पान की गुणवत्ता के बारे में पूछा, बच्चो द्वारा बताया गया कि सभी व्यवस्थाएं ठीक प्रकार से उपलब्ध हो रही हैं। रसोई व कक्षों में प्रकाश की उचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने हेतु निर्देशित किया। मौके पर प्राप्त विभिन्न शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने प्रभारी अधिकारी को सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर निदेशक, एयरफोर्स एए अंसारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज पुष्कर एवं प्रभारी राजकीय सम्प्रेक्षण किशोर गृह ऋषि कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।