आगरालीक्स…आगरा में दो बहनों ने दो भाइयों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप. मुकदमा दर्ज
आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में दो बहनों ने दो भाइयों पर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. दुराचार करने और पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये है मामला
मुकदमे के अनुसार कस्बे में पांच साल पहले एक युवक बृजेश ने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग लड़की से शादी करने की बात कहकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए. दो साल पहले ब्रजेश के ही छोटे भाई ने उसकी सगी बहन से शारीरिक संबंध बना लिए. जब पीड़िता ने शादी करने के लिए कहा तो ब्रजेश ने शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता ने थाना फतेहाबाद में दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.