Agra News: The young man who reached to meet the police commissioner turned out to be wanted, arrested…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पुलिस कमिश्नर से मिलने के लिए स्टे लेकर आया युवक. दूसरे मामले में निकला वांछित, कर लिया अरेस्ट..
आगरा में एक मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ स्टे लेकर कमिश्नर आफ पुलिस के पास पहुंचा युवक दूसरे मामले में वांछित निकला. जिस पर युवक को वहीं हिरासत में ले लिया गया और वहां से हवालात पहुंचा दिया. पुलिस आयुक्त ने थाने से युवक के बारे में जानकारी ली जिसके बाद उसके दूसरे मामले में वांछित होने की जानकारी मिली.

घटना मंगलवार दोपहर की है. खेरागढ़ के पटपड़गंज में रहने वाला बृजेश पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचा था. उसके खिलाफ थाना खेरागढ़ में घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट का अभियोग दर्ज था. वह इसके खिलाफ स्टे ले आया था. वह पुलिस आयुक्त से मिलने के लिए पहुंचा. इस पर पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने थाने से जानकारी ली तो पता चला कि वह इसी केस के दूसरे मामले में पीड़िता को धमकी और मारपीट के आरोप में वांछित है. इस पर उसे पुलिस से गिरफ्तार करा दिया.