आगरालीकस…आगरा में एसिड अटैक सर्वाइवर्स से मिले एडीजी राजीव कृष्ण. जाना उनका दर्द.
शीरोज़ हैंगआउट कैफ़े में आज सुबह सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा द्वारा आयोजित संवाद में एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण एसिड अटैक सरवाइवर्स और नागरिकों से संवाद करते हुए कहा “वो सलाम करते हैं उन सबका जो की इतनी पीड़ा के बाद भी अपना हौसला बनाए हुए हैं।” छाँव फ़ाउंडेशन ने इस मुहिम पर दिल और पूरी मेहनत से कार्य किया है। उन्होने सभी एसिड अटैक सरवाइवर्स से एक-एक कर के बात की और उनकी समस्या को सुना। सरवाइवर्स की दास्तां को सुनकर ADG राजीव कृष्ण ने कहा कि कानून के तहत पूरी मदद करेंगे। इसमें रुकैया और मधु ने FIR ना होने को लेकर अपना दर्द बयान है। बिना एफ़आईआर के सरकारी मुआवजा भी नहीं मिलता है । ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि 2013 के बाद से कानून मे बदलाव आने से बहुत फर्क पड़ा है। गीता, मधु, रुकैया, डॉली, खुशबू, लक्ष्मी, मौसमी आदि ने भी अपनी बात और हो रहे उत्पीड़न से अवगत कराया।

इसी साल 9 मई 2022 को माँ रेशमा और बेटी एल्मा – शाहगंज निवासियों पर हुए एसिड अटैक पीड़ित भी एडीजी से मिली और उनके साथ हो रहे उत्पीड़न से अवगत कराया। उन्होंने पूरी मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही मथुरा से आयी एसिड अटैक सरवाइवर को भी पत्र लिख कर हो रहे उत्पीड़न के बारे मे उनको बताने को कहा। एडीजती ने कहा कि वो दिसंबर मे उनके ज़ोन में आने वाले सभी जिलों के संबन्धित पुलिस, प्रशासन, नोडल अफसर, इस क्षेत्र मे कार्य कर रहीं सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ एक कार्यशाला करके, एसिड अटैक महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता के लिए कदम उठाएंगे, इसमें “The Model Poisons Possession and sales rule, 2013” पर भी चर्चा अपने कार्यालय मे करेंगे।
एडीजी का आभार
शीरोज हैंगआउट कैफ़े की एसिड अटैक सरवाइवर्स ने एडीजी राजीव कृष्ण का स्वागत किया जबकि सिविल सोसायटी आगरा के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के सहभागियों में आशीष शुक्ल- डायरेकटर छाँव फ़ाउंडेशन, अजय तोमर पीआरओ छाँव फ़ाउंडेशन, डॉ मधु भारद्वाज, वत्सला प्रभाकर, महेश शर्मा, संजय चोपड़ा, डॉ एस के चन्द्र आदि सहभागी रहे।