आगरालीक्स…आगरा में मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा. दो अरेस्ट. हत्या की ये वजह की कबूली…
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में हुई साधु की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्या में शामिल दो लोगों को अरेस्ट किया है जिन्होंने ईंट से कुचलकर साधु की हत्या की थी. पुलिस ने ईंट भी बरामद कर ली है.
ये है मामला
हत्याकांड थाना सिकंदरा क्षेत्र के गांव अकबरा का है. बुधवार को यहां एक साधु की लाश आश्रम के पास ही गड्ढे में मिली थी. पुलिस ने मामले में दो लोगों नौरा उर्फ बच्चू और अवधेश कुमार तोमर को अरेस्ट किया है. मुखबिर से सूचना मिली के बाद इन्हें पकड़ा गया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि नौरा गांजा व शराब पीता है और बाबा भी गांजा व शराब पीता था. दो महीने पहले वह साधु के साथ वृंदावन गया था यहां उसे पता चला कि उसके पास काफी रुपये हैं. आश्रम लौटने पर उसने बाबा के 36 हजार रुपयेक चोरी कर लिए और बाद में 32 हजार रुपये उसे वापस कर दिए थे. साधु श्रीकांत ने उस पर 50 हजार रुपये चोरी का आरोप लगाया था और 18 हजार रुपये वापस मांग रहा था.
इस पर एक जनवरी को साधु, नौरा और उसके साथी अवधेश ने शराब पी. इसके बाद हिसाब किताब करने आश्रम पर आ गए. यहां नौरा ने साधु को नीचे गिरा लिया और ईंट मारकर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद अवधेश के साथ मिलकर शव को गड्ढे में फेंक दिया जिससे कि लोग समझें कि गिरकर मौत हुई है.