आगरालीक्स..आगरा में स्टूडेंट्स वे वेबथॉन 2023 टेक इवेंट में स्टूडेंट्स ने वॉकल फॉर लोकल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, फ्रीडम फाइटर्स पर रखे अपने तर्क और विचार. डॉ. एमपीएस में हुआ इवेंट
युवा आधुनिक भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की ओर बढ़ता कदम है एवं देश का भविष्य व शक्ति है. प्रधानमंत्री मोदी के इस विजन को ध्यान में रखते हुए डॉ. एमपीएस मेमौरियल कॉलेज आफ बिजनेस स्टडीज के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वेबाथॉन 2023 टेक इवेंट का आयेाजन किया गया.
इस कार्यक्रम में आगरा शहर और आसपास के क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा रोल प्ले टीम वर्क, टाइम मैनेजमेंट और वेब डेवलपमेंट जैसे कौशल का प्रदर्शन किया गया. इस आयोजन में 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं डॉ. एमपीएस संस्थान के अध्यक्ष स्कवाड्रन लीडर एके सिंह ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाकर कॅरियर में आगे बढ़ने की सलाह दी. संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. अनूप कुमार गोयल ने इस तरह के कार्यक्रम को स्टूडेंट्स के करियर के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के निर्णायक पैनल में सूचना तकनीक के प्रमुख विशेषज्ञों में नाइन पेज टेक्नोलॉजी के निदेशक मोहित सिंह, डिजिटेक के निदेशक संदीप सिंह, वाल्किंग ट्री टेक्नोलॉजी की धृति महाजन, इवेंट के स्पोंसर टेक्नॉस्टर के अजय सिंह और केएम वाष्र्णेय द्वारा निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने देश के विभिन्न पहलुओं जैसे कि वोकल फॉर लोकल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, फ्रीडम फाइटर्स, सेलेब्रिटी आदि विषयों पर अपने रचनात्मक बेवसाइट मॉडल्स प्रस्तुत किए.

प्रथम पुरुस्कार टीम टाइटंस आरबीएस कॉलेज, द्वितीय पुरस्कार डॉ. एमपीएस संस्थान की टीम इग्नाइट कोडर्स को और तीसरा स्थान आरबीएस कॉलेज को मिला. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा उत्साहवर्धक प्रतिस्पर्धा की गई. इस अवसर पर डीन एकेडमिक विकास चंद्र शर्मा, हिमांशु आर्या, अनुपमा मल्होत्रा व ललित उपाध्याय का विशेष रूप से योगदान रहा.