आगरालीक्स…जयगुरुदेव अस्पताल पर 10 लाख रुपये का जुर्माना. सात दिन के अंदर जुर्माने की राशि जमा करने के निर्देश…ये है मामला
मथुरा के जयगुरुदेव अस्पताल पर वृंदावन नगर निगम ने दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. नोटिस जारी करते हुए यह रकम निगम कोष में सात दिन के अंदर जमा करने के निर्देश भी जारी किए गए हें.

ये है मामला
वृंदावन नगर निगम का यह नोटिस पोस्टर बैनर लगाकर प्रचार—प्रसार करने पर दिया है. निगम क्षेत्र में कहीं भी बिना अनुमति के अपने संस्थान का प्रचार नहीं किया जा सकता हे. लेकिन जय गुरुदेव अस्पताल ने 200 से अधिक स्थानों पर अपने संस्थान का प्रचार करने के लिए पोस्टर और बैनर लगाए हैं. शुक्रवार को इस संबंध में 10 लाख रुपये के जुर्माने का नोटिस जारी किया गया है.