आगरालीक्स ….आगरा में दारोगा का बेटे ने छात्रा के घर में घुसकर उसके साथ रेप की कोशिश की, छात्रा को दबोच लिया, शोर मचाने पर वह भाग खडा हुआ। यह नहीं, आरोप है कि दोस्ती न करने पर दारोगा के बेटे ने तेजाब तक फेंकने की धमकी दी थी। घरवालों ने मुकदमे से पहले दारोगा से ही शिकायत की थी। बेटे को समझाने के बजाय उसने पीड़ित पक्ष को जेल भिजवाने की धमकी दे दी। इस मामले में एसएसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को पुलिस ने पकड लिया है।
थाना एत्माउदृदौला निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 15 साल की है। दहशत में स्कूल नहीं जा रही है। फिरोजाबाद में तैनात दारोगा महेश चंद का बेटा अन्नू बेटी के पीछे पड़ा है। पहले उसका रास्ता रोक लिया करता था। उस पर दोस्ती का दबाव बना रहा था। बेटी के बताने पर उन्होंने अन्नू के पिता से शिकायत की थी। सोचा था कि पिता बेटे को समझाएंगे। पिता ने उल्टा उन्हें ही धमकाना शुरू कर दिया।
अपने दोस्त के साथ घर में कूदा
20 अक्टूबर को अन्नू अपने दोस्त आश्चर्य के साथ उनके घर में कूद आया। बेटी को सोते समय दबोच लिया। बेटी चीखी तो उनके पित की नींद खुल गई। आरोपित उन्हें धक्का देते हुए भाग गए। घटना की शिकायत उन्होंने आश्चर्य के घरवालों से की। बेटे को समझाने के बजाए उन्होंने उनके साथ ही मारपीट कर दी। घरवाले अपने बिगड़ैल बेटों को संभालने को तैयार नहीं है। दहशत में छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है, वह घर से बाहर नहीं निकलती हैं, उसे डर है कि दारोगा का बेटा उसके साथ छेडखानी करेगा। एसओ एत्मादुद्दौला ने बताया कि तहरीर के आधार पर घर में घुसकर छेड़छाड़, मारपीट, गाली-गलौज और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा लिखा गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment