आगरालीक्स ….आगरा में सुबह सुबह घना कोहरा, विजिबिलिटी शून्य, जानें आज कैसा रहेगा मौसम।

आगरा में सोमवार रात तक घना कोहरा छा गया, मंगलवार सुबह सात बजे तक कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी शून्य होने से हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा। पार्कों में लोग दिखाई नहीं दिए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ देर बाद ही बादल छट जाएंगे और धूप निकलेगी। दोपहर का तापमान 21 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
आज से बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि एक फरवरी से धूप निकलने के साथ ही तापमान बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 23 डिग्री तक पहुंच सकता है और सुबह का तापमान 14 डिग्री तक पहुंचेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
31-Jan 10.0 21.0 Mainly Clear sky
01-Feb 12.0 22.0 Mainly Clear sky
02-Feb 12.0 22.0 Mainly Clear sky
03-Feb 13.0 22.0 Mainly Clear sky
04-Feb 14.0 23.0 Mainly Clear sky
05-Feb 14.0 23.0 Mainly Clear sky