आगरालीक्स…ताजमहल संडे को पर्यटकों के लिए खुलेगा, लेकिन शर्तों के साथ. जी—20 विजिट को लेकर जारी किए गए ये नियम
जी20 देशों के डेलीगेशन को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, एएसआई की ओर से 11 फरवरी को आगरा फोर्ट और 12 फरवरी को ताजमहल बंद करने के आदेश जारी किए गए थे लेकिन एएसआई की ओर से संशोधित आदेश जारी करते हुए आज आगरा फोर्ट को भी पर्यटकों के लिए खोला गया और ताजमहल को भी 12 फरवरी यानी संडे को पर्यटकों के लिए खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. अब संडे को पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकते हैं लेकिन इसके लिए एएसआई ने कई शर्तें भी लगाई हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है.
संशोधित आदेश में ये हैं शर्तें
एएसआई द्वारा जारी किए गए संशोधित आदेश में बताया गया है कि 12 फरवरी को ताजमहल के लिए टिकट विंडो दोपहर साढ़े 12 बजे तक ही खुलेंगी. आनलाइन टिकट बुकिंग पूरे दिन चालू रहेगी. स्मारक में दोपहर ढाई बजे तक पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा. साढ़े 3 बजे के बाद पूर्वी गेट से कोई भी बाहर नहीं जा सकेगा, सभी पर्यटकों को पश्चिमी गेट से ही बाहर आना होगा. इसके अलावा मुख्य स्मारक का टिकट काउंटर दोपहर साढ़े तीन बजे तक खुला रहेगा. शाम साढ़े 4 बजे के बाद मुख्य मकबरे से सभी पर्यटकों को निकाल दिया जाएगा.
ताजमहल में शाही वेलकम होगा
इधर जी20 डेलीगेशन का ताजमहल में शाही वेलकम किया जाएगा. स्मारक में कालीन बिछाया जाएगा और सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा. उन्हें बुके दिए जाएंगे. इसके अलावा अतिथियों को मडपैक ट्रीटमेंट कर ताजमहल व सफेद संगमरमर से बने अन्य स्मारकों को साफ करने की जानकारी भी दी जाएगी. सभी को ताजमहल के रायल गेट के बराबर में स्थित पूर्वी दालान में एएसआई द्वारा आगरा की विश्व धरोहरों के संरक्षण व प्रबंधन पर आधारित प्रदर्शनी का दीदार कराया जाएगा और ताजमहल के इतिहास व पच्चीकारी की भी जानकारी दी जाएगी.