आगरालीक्स…. इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन ने ताजमहल का दीदार किया, कडी सुरक्षा के बीच वे ताजमहल पहुंचे, हाथ जोडकर कर सभी का धन्यवाद किया। इसके बाद वे सिकंदरा वाटर वक्र्स गए और एमबीबीआर प्लांट की टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी ली।
इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन आठ दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं, बुधवार को वे आगरा आए। यहां दोपहर दो बजे पहुंचने के बाद वे शिल्पग्राम पहुंचे। यहां से 12 15 पर ताजमहल का दीदार किया। ताजमहल की पच्चीकारी के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे सिकंदरा स्थित वाटर वक्र्स पहुंचे, यहां जापान की आर्थिक मदद से एमबीबीआर प्लांट बनाया गया है, इसमें इजरायल की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने एमबीबीआर प्लांट की टेक्नोलॉजी के बारे में भी जानकारी ली।
ताजमहल रहा बंद, रोक दिया गया यातायात
इजरायल के राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद रहा, वहीं उनके आने पर यातायात रोक दिया गया।
दो समझौते हुए
इजरायली राष्ट्रपति रिवलिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाक़ात की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोनों देशों के बीच जल संसाधन प्रबंधन और कृषि क्षेत्र में सहयोग पर समझौते किए गए।
पीएम ने कहा कि दोनों देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के पड़ोस में आतंकवाद पनप रहा है, और दुनिया के आतंक के पनाहगारों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और इजरायल कई तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे के साथ रक्षा संबंध भी मजबूत कर रहे हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट के दावे का समर्थन करने के लिए पीएम ने इज़राइल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि हमारी जनता ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।
इससे पहले इजरायली राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इजराइल के राष्ट्रपति की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच कला, संस्कृति, विज्ञान और तकनीकी के साथ ही रक्षा के क्षेत्र में आपसी सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा। इजराइली राष्ट्रपति ने कहा कि भारत जैसे महान देश में आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
Leave a comment