Monday , 23 December 2024
Home स्पोर्ट्स 3rd Test: Ashwin, Jadeja send to England backfoot
स्पोर्ट्स

3rd Test: Ashwin, Jadeja send to England backfoot

Indian cricketers celebrate as England's captain Alastair Cook, center, is bowled out by India's Ravichandran Ashwin on the third day of their third cricket test match in Mohali, India, Monday, Nov. 28, 2016. (AP Photo/Altaf Qadri)

Indian cricketers celebrate as England's captain Alastair Cook, center, is bowled out by India's Ravichandran Ashwin on the third day of their third cricket test match in Mohali, India, Monday, Nov. 28, 2016. (AP Photo/Altaf Qadri)

मोहाली: भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्‍लैंड टीम भारी दबाव में है. मैच के तीसरे दिन आज टीम इंडिया चायकालसे थोड़ी देर पहले ही  417 रन पर सिमट गई. इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त मिली. जवाब में इंग्‍लैंड ने दिन का खेल खत्‍म होने तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं. स्‍टंप्‍स के समय इंग्‍लैंड की दूसरी पारी का स्‍कोर 4 विकेट पर 78 रन था और जो रूट (33) और गेरेथ बेट्टी बिना कोई रन बनाए क्रीज पर थे. इंग्‍लैंड टीम अभी भी भारत से 56 रन पीछे है. दूसरी पारी में अब तक अश्विन ने तीन विकेट लिए है जबकि एक अन्‍य विकेट जयंत यादव के खाते में गया है.

चायकाल के बाद जब इंग्‍लैंड ने दूसरी पारी शुरू की तो कई जोरदार अपील के बाद आर अश्विन टीम के लिए पहली कामयाबी लेकर आए. उन्होंने इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक (12) को बोल्ड कर दिया. इसके बाद मोईन अली भी अश्विन का शिकार बन गए. उन्होंने अश्विन को मिड-ऑन के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन बीच में शॉट रोक लिया, जिससे मिसटाइम कर गए. जयंत यादव ने थोड़ा पीछे दौड़कर उनका कैच पकड़ा. इंग्‍लैंड टीम का तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्‍टॉ के रूप में गिरा, इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बेयरस्‍टॉ को 15 रन के निजी स्‍कोर पर जयंत यादव ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच कराया. खेल खत्‍म होने के तुरंत पहले इंग्‍लैंड टीम को चौथा झटका बेन स्‍टोक्‍स के रूप में गिरा, जिन्‍हें अश्विन ने एलबीडब्‍ल्‍यू किया. अंपायर ने रिव्‍यू के बाद यह फैसला टीम इंडिया के पक्ष में दिया.

भारत के 84 साल के टेस्‍ट इतिहास में पहली बार
7,8 और 9 नंबर के बल्‍लेबाज ने लगाए अर्धशतकभारत और इंग्‍लैंड के बीच मोहाली टेस्‍ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने इतिहास रच दिया। आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और जयंत यादव ने बल्‍लेबाजी में जौहर दिखाते हुए अर्धशतक उड़ाए। इन तीनों की पारियों के बूते भारत ने पहले इंग्‍लैंड के स्‍कोर को पार किया और फिर टीम को अहम बढ़त दिलाई। भारत ने मोहाली टेस्‍ट की पहली पारी में 417 रन बनाए। अश्विन ने 72, जडेजा ने 90 और जयंत ने 55 रन की पारी खेली। भारत के 84 साल और 505 टेस्‍ट मैच के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सातवें, आठवें और नौवें नंबर के बल्‍लेबाज ने अर्धशतक लगाए हो। भारत के आखिरी चार बल्‍लेबाजों ने 230 जोड़े जो कि भारतीय क्रिकेट इतिहास में इन नंबर्स पर सबसे ज्‍यादा है। मोहाली टेस्‍ट में भारत के पांच बल्‍लेबाजों ने अर्धशतक लगाए। जडेजा, अश्विन और जयंत के अलावा विराट कोहली व चेतेश्‍वर पुजारा ने भी अर्धशतक लगाया।

इस दौरान जहां रवींद्र जडेजा ने जहां टेस्‍ट कॅरियर का सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। जडेजा के टेस्‍ट कॅरियर का यह तीसरा अर्धशतक है। उनकी दो फिफ्टी इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ बनी है। फि‍फ्टी के बाद उन्‍होंने तलवारबाजी के रूप में बल्‍ले को लहरा कर जश्‍न मनाया। इस अंदाज को देखकर कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली भी हंसने को मजबूर हो गए। वहीं जयंत यादव ने पहला टेस्‍ट अर्धशतक लगाया। यह उनका दूसरा ही टेस्‍ट मैच है। जयंत ने 55 रनों की पारी में 5 चौके लगाए। उन्‍होंने कॅरियर के पहले मैच में भी उपयोगी पारियां खेली थीं। इधर, अश्विन 72 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी के चलते वे इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्पोर्ट्स

Agra News: Agra’s Shubhi Parashar won gold in table tennis tournament…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की शुभी पाराशर ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जीता गोल्ड. मुजफ्फरनगर...

agraleaksस्पोर्ट्स

Agra News: Agra’s Ananya Gupta won three medals in the 41st Uttar Pradesh Gymnastic Competition…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की अनन्या गुप्ता ने दिखाया दम. 41वीं उत्तर प्रदेश जिम्नास्टिक प्रतियोगिता...

स्पोर्ट्स

Agra News: Kho Kho players Radhika and Anvi selected in UP team…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की दो उभरती खो—खो प्लेयर राधिका और अनवी का यूपी टीम...

स्पोर्ट्स

IPL Auction 2025: Fast bowler Deepak Chahar was bought by Mumbai Indians with a bid of Rs 9.25 crore…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर को आईपीएल आक्शन में मुंबई इंडियंस ने...