IPL Auction 2025: Fast bowler Deepak Chahar was bought by Mumbai Indians with a bid of Rs 9.25 crore…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर को आईपीएल आक्शन में मुंबई इंडियंस ने किया अपने नाम. 9.25 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा…चेन्नई का छूटा साथ
आगरा के क्रिकेटर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को आईपीएल आॅक्शन 2025 में मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पिछले कई सीजन खेलने वाले दीपक चाहर को इस बार सीएसके ने रिटेन नहीं किया. ऐसे में वो बोली के लिए उपलब्ध है. दीपक चाहर का बेस प्राइस 2 करोड़ आंका गया था.
आज आईपीएल आक्शन 2025 के दूसरे दिन मुंबई इंडियंस ने दीपक चाहर को 9.25 करोड़ रुपये की सबसे अधिक बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया है.