मोहाली में भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैच की कमेंट्री कर रहे सहवाग ने मैच के बाद बताया कि 2012 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जा रही थी. उस समय धौनी टेस्ट टीम के कप्तान हुआ करते थे और वो खुद टीम के उपकप्तान थे. उस दौरे पर चयनकर्ता विराट कोहली को टीम से बाहर करने की तैयारी में थे और उनकी जगह टीम में रोहित शर्मा को टीम में शामिल करने वाले थे. लेकिन धौनी और उनके (सहवाग) कहने पर चयनकर्ताओं ने कोहली को टीम में शामिल किया था और आज नजारा सबके सामने है. सहवाग ने कहा, कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं.
Leave a comment