Wednesday , 12 March 2025
Home टॉप न्यूज़ The month of April will knock with many changes, LPG cylinders, stock market, income, expenses including investments will be affected
टॉप न्यूज़देश दुनियाबिगलीक्सबिजनेस

The month of April will knock with many changes, LPG cylinders, stock market, income, expenses including investments will be affected

आगरालीक्स…आगरा सहित देशभर में अप्रैल माह नए बदलावों के साथ दस्तक देगा। शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट, इनकम टैक्स सहित खर्चों से जुड़े बदल रहे हैं। जानें क्या होंगे बदलाव।

1-एलपीजी सिलेंडर के दामों में संशोधन

एलपीजी सिलेंडर के दामों में संशोधन और बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जैसे बदलाव हैं,  जो हर महीने की पहली तारीख को रिवाइज होते हैं, जिनके इस बार भी रिवाइज होने की संभावना है। इसके अलावा अन्य प्रमुख बदलाव यह हैं।

2-पैनकार्ड इनएक्टिव हो जाएगा

पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया है तो आपको 31 मार्च 2023 से पहले ये लिंक करा लेना है, ताकि आपका पैन 1 अप्रैल से इनएक्टिव न हो जाए। इसके बाद भारी लेटफीस के साथ ही इसे ठीक कराया जा सकेगा।

3-महंगी हो जाएंगी कई कंपनियों की गाड़ियां

होंडा, मारुति सुजकी, टाटा मोटर्स, हीरो मोटर कॉर्प जैसी कंपनियों ने घोषणा की है कि वो एक अप्रैल से अपनी गाड़ियों के अलग-अलग वेरिएंट्स के दाम बढ़ाने वाली हैं। ऑटो कंपनियों का मानना है कि बीएस-6 के दूसरे फेज के ट्रांजिशन के कारण लागत बढ़ रही है। इस वजह से दाम बढ़ेंगे।

4-सोने के जेवरात की बिक्री एचयूआईडी से

देश में एक अप्रैल से सोने के उन्हीं ज़ेवरात और कलाकृतियों की बिक्री हो पाएगी जिनपर छह अंकों वाली हॉलमार्क अल्फ़ान्यूमेरिक यूनीक आइडेंटिफिकेशन’ (एचयूआईडी) संख्या अंकित होगी, इसका मतलब है कि 31 मार्च के बाद बिना एचयूआईडी के पुराने हॉलमार्क आभूषणों की बिक्री की अनुमति दुकानदारों को नहीं होगी।

5-दिव्यांगों को सरकारी लाभ आसानी से नहीं

 दिव्यांगों को 17 सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए एक अप्रैल से अनिवार्य रूप से केंद्र द्वारा जारी दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र (यूडीआईडी) संख्या बतानी होगी।

6-हाई प्रीमियम वाले इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स बजट 2023 में घोषणा हुई थी कि अगर आपके इंश्योरेंस का सालाना प्रीमियम 5 लाख से ज्यादा है तो, उससे होने वाली कमाई पर टैक्स लगेगा। अभी तक इंश्योरेंस से होने वाली रेग्युलर इनकम पूरी तरह टैक्स फ्री होती थी. इसका फायदा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को मिलता था।

7-राशन कार्ड वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

सरकार ने किया ये सबसे बड़ा ऐलान- अब 30 जून तक मिलेगा फायदा

8-गोल्ड कन्वर्जन पर कैपिटल गेन टैक्स नहीं

इस साल बजट में घोषणा हुई थी कि अगर आप एक अप्रैल से फिजिकल गोल्ड को ई-गोल्ड या ई-गोल्ड को फिजिकल गोल्ड में कन्वर्ट कराते हैं तो आपको इसपर कोई कैपिटल गैन टैक्स नहीं देना होगा। गोल्ड पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगता है, हालांकि, अगर आप कन्वर्जन के बाद इसे बेचेंगे तो आपको एलटीजीसी के नियमों के तहत टैक्स भरना होगा।

9- अप्रैल माह में बैंक कब-कब रहेंगे बंद

अप्रैल में बैंकों के लिए कुल 15 दिनों की छुट्टियां पड़ेंगी, इसमें त्योहार,  जयंती और सप्ताहांत की छुट्टियां शामिल हैं। महीने की शुरुआत ही छुट्टी के साथ हो रही है। अप्रैल में इस बार अंबेडकर जयंती,  महावीर जयंती, ईद-उल-फितर सहित कई और मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा कुल सात दिनों की वीकेंड की छुट्टियां भी हैं।

10-डेट म्यूचुअल फंड में टैक्स बेनेफिट नहीं

डेट म्यूचुअल फंड में निवेश टैक्स के लिहाज से फायदेमंद माना जाता था लेकिन गत शुक्रवार को लोकसभा में पास फाइनेंस बिल में इसे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के दायरे से बाहर कर दिया गया है। इक्विटी में कम निवेश करने वाले डेट म्यूचुअल फंड को लॉन्ग टर्म टैक्स बेनेफिट नहीं देने का प्रस्ताव आ गया है, अब ऐसे डेट फंड जो इक्विटी में अपनी संपत्ति का 35 फीसदी से कम निवेश करते हैं उन्हें लंबी अवधि के टैक्स लाभ से वंचित किया जा सकता है।

10- एनएसई पर लेनदेन शुल्क बढ़ोतरी वापस नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 1 अप्रैल से नकद इक्विटी और फ्यूचर एंड ऑप्शंस सेगमेंट में लेनदेन शुल्क में छह प्रतिशत की वृद्धि को वापस लेने का फैसला किया है।

11- डीमैट खातों में नॉमिनी जरूरी डीमैट खातों के संबंध में नॉमिनी की अंतिम तारीख 31 मार्च 2023 है, अगर आपने इस डेडलाइन तक नॉमिनेशन नहीं किया तो 1 अप्रैल से ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट्स डेबिट के लिए फ्रीज हो जाएंगे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News Video: Fire Break out in Car & Auto in Agra #Agra

आगरालीक्स… Agra News Video वीडियो देखें आगरा में कार और आटो में...

agraleaksबिगलीक्स

Agra News Video : Bhartiya Janta Yuva Morcha workers stop on ADA gate #Agra News

आगरालीक्स ..वीडियो देखें,.. आगरा में एडीए के निर्माणों को सील करने गर्माया...

बिगलीक्स

Agra News : Youth work for Startup #Agra

आगरालीक्स..Agra News : छात्र अपना स्टार्टअप शुरू करें और इसे बुलंदियों पर...

बिगलीक्स

Agra News : Workshop on Early Infant Diagnosis Testing #Agra

आगरालीक्स …Agra News : मां से बच्चों में एचआईवी संक्रमण ना फैले,...

error: Content is protected !!