Agra News: Talented children get gifts and certificates in Agra…#agranews
A rare sight will be seen in the sky this evening, a parade of five planets can be seen together
आगरालीक्स…आसमान में आज शाम दुर्लभ नजारा देखने का संयोग बन रहा है। आसमान में एक साथ पांच ग्रहों की होगी परेड। दुर्लभ नजारा किस समय और कैसे देखें जानिये।
एक सीध में नजर आएंगे पांच ग्रह

अभी हाल ही में चंद्रमा का अद्भुत नजारा लोगों को देखने को मिला था और अब अंतरिक्ष में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए दिलचस्प नजारा आज देखने को मिल सकता है, जिसमें अंतरिक्ष में पांच ग्रह एक सीध में नजर आएंगे।
इन ग्रहों की देखी जा सकेगी परेड
ग्रहों की परेड आज शाम को सूर्यास्त के बाद दिखनी शुरू हो जाएगी। मौसम साफ रहा तो बुध ग्रह, शुक्र ग्रह, मंगल ग्रह, बृहस्पति ग्रह और अरुण ग्रह आप अपनी खुली आंखों से देख सकते हैं लेकिन दूरबीन होने पर और बेहतर तरीके से नजारा दिखेगा।
मौसम साफ रहा तो यह समय बेहतर
सूर्यास्त का समय लगभग 6 बजकर 36 मिनट पर है। ऐसे में ग्रह की इस परेड को 6.35 से 7.15 के बीच देखा जा सकता है। अगलीबार यह दुर्लभ संयोग आठ सितंबर 2024 में बनेगा।