आगरालीक्स…इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा. मंदिर पर बावड़ी की छत धंसी. 25 से अधिक लोग गिरे, कइयों के मौत की सूचना
रामनवमी वाले दिन इंदौर में बड़ा हादसा हो गया. स्नेह नगर के पास पटेल नगर में स्थित श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से उसमें 25 से अधिक लोग गिर गए. बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक 5 लोगों की मौत की सूचना है और 5 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है. सूचना पर पुलिस, एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल मंदिर में ही एक बावड़ी है. मंदिर में हवन चल रहा था और लोग छज्जे पर बैठे थे. इसी दौरान ऊपर की जमीन धंस गई. हवन की वजह से भीड़ भी अधिक थी. ऐसे में अचानक बावड़ी की छत धंस गिर गई और उसमें लोग गिर गए. करीब 25 से अधिक लोगों के गिरने की सूचना है. राहत की बात ये है कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत सक्रियता दिखाई और 10 लोगों को बाहर निकाल लिया. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की सूचना है.