आगरालीक्स…आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से जुड़े रहे तीन प्रोफेसर बने प्राचार्य, मेडिकल स्टूडेंट के सुसाइड मामले में मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद से हटाई गई डॉ. संगीता अनेजा को भी मिली तैनाती
एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्ष एचओडी डॉ. सीपी पाल को मेडिकल कॉलेज कन्नौज का कार्यवाहक प्रिंसिपल बनाया गया है. उन्होंने 2008 में लेक्चरर के पद पर एसएन मेडिकल कॉलेज ज्वाइन किया था. 2019 में वो प्रोफेसर बने अब उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई हे. कन्नौज मेडिकल कॉलेज में वे प्राचार्य के पद पर ज्वाइन करेंगे.
एसएन के पूर्व प्राचार्ज डॉ. एनसी प्रजापति बने मेडिकल कालेज बंदायू के प्राचार्य
एसएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एनसी प्रजापति डीजीएमई कार्यालय से लंबे समय से सबंदृध थे, उन्हें भी प्राचार्य बनाया गया है। डॉ. एनसी प्रजापति मेडिकल कॉलेज बंदायू के प्राचार्य बनाए गए हैं।

डॉ. सुनील कौशल बने मेडिकल कॉलेज बांदा के प्राचार्य
एसएन के एसपीएम विभाग में तैनात रहे डॉ. सुनील कौशल का तबादला मेडिकल कॉलेज बांदा में किया गया था। उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है।
डॉ. संगीता अनेजा बनी मेडिकल कॉलेज सहारनपुर की प्राचार्य
मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद की प्राचार्य डॉ. संगीता अनेजा को मेडिकल छात्र के सुसाइड मामले में हटा दिया गया था। उन्हें बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान नोएडा भेजा गया था। अब उन्हें मेडिकल कॉलेज सहारनपुर की प्राचार्य बनाया गया है।